---Advertisement---

सुकमा मुठभेड़: 5 लाख की इनामी महिला नक्सली बूस्की नुप्पों ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

On: September 18, 2025 6:26 PM
---Advertisement---

सुकमा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार को पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 5 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली बूस्की नुप्पों मारी गई। वह मलांगीर एरिया कमेटी की सदस्य और एसीएम (एरिया कमेटी मेंबर) पद पर कमांडर के रूप में सक्रिय थी।

कई वारदातों में थी शामिल

पुलिस ने बताया कि बूस्की नुप्पों पर सुकमा और दंतेवाड़ा जिले में दर्ज 9 नक्सल मामलों में संलिप्तता पाई गई थी। लंबे समय से वह सुरक्षा बलों के लिए चुनौती बनी हुई थी।

ऐसे चला ऑपरेशन

पश्चिमी पहाड़ी जंगलों में माओवादियों के छिपे होने की सूचना पर जिला पुलिस बल और डीआरजी के जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। गुपड़ी के जंगल के पास पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर चली इस मुठभेड़ में बूस्की नुप्पों ढेर हो गई, जबकि उसके अन्य साथी मौके से भाग निकले।

घटनास्थल से भारी मात्रा में सामान बरामद

मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान जवानों ने घटनास्थल से हथियार और नक्सली सामग्री बरामद की। इनमें शामिल हैं:

315 बोर रायफल – 1

315 रायफल कारतूस – 5

वायरलेस सेट – 1

रेडियो – 1

डेटोनेटर – 8

कोर्डेक्स वायर – 10 मीटर

जिलेटिन रॉड – 4

पिट्टू – 1

बारूद और अन्य नक्सली सामग्री


पुलिस की अपील

सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने नक्सली बूस्की नुप्पों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इलाके में अभी भी सर्चिंग अभियान जारी है। साथ ही ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे अपने इलाके में किसी भी तरह की नक्सली गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि नक्सल विरोधी अभियान को और प्रभावी बनाया जा सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें