---Advertisement---

रांची: घर बैठे पैसे कमाने का झांसा देकर महिला से 7.56 लाख की ठगी

On: September 19, 2025 12:23 PM
---Advertisement---

रांची: पुंदाग की रहने वाली संवेदना कुमारी साइबर अपराधियों के जाल में फंसकर 7.56 लाख रुपए गंवा बैठीं। इस संबंध में उन्होंने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

संवेदना ने पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम पर उन्हें एक विज्ञापन दिखा, जिसमें गैर कामकाजी महिलाओं के लिए घर बैठे प्रतिदिन 2 से 3 घंटे काम कर 2 से 5 हजार रुपए तक कमाने का दावा किया गया था। ऑफर आकर्षक लगा, तो उन्होंने संपर्क किया। इसके बाद एक महिला ने उन्हें टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ लिया।

शुरुआत में उन्हें छोटे-छोटे काम दिए गए और काम पूरा करने पर कुछ रुपए भी मिले। धीरे-धीरे उन्हें वीआईपी ग्रुप में शामिल कर बोनस दिया गया। इसके बाद ज्यादा कमाई का लालच देकर उनसे पैसे इन्वेस्ट करने को कहा गया।

जैसे ही संवेदना ने निवेश करना शुरू किया, उन्हें बताया गया कि उनका अकाउंट फ्रीज हो गया है। पैसे निकालने के लिए नए-नए टास्क दिए जाने लगे। इस क्रम में अपराधियों ने उनसे 7.56 लाख रुपए ले लिए और उनके अकाउंट में 9.13 लाख रुपए दिखाए गए। लेकिन जब उन्होंने पैसे निकालने की कोशिश की तो ट्रांजेक्शन फेल हो गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now