IND vs OMAN: एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और ओमान के बीच खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम इस शुक्रवार शेख जायद स्टेडियम में ओमान से भिड़ेगी। सुपर-4 चरण से पहले यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए अपने संयोजन और रणनीति को परखने का बेहतरीन मौका माना जा रहा है। सुपर चार की चार टीमें तय हो चुकी है ऐसे में यह मैच केवल औपचारिकता भर रह गया है। भारत की कोशिश रहेगी कि वह लगातार तीसरी जीत दर्ज कर अगले दौर में अपनी जगह पक्की करे।
अब तक भारत और ओमान के बीच टी20 प्रारूप में कोई मुकाबला नहीं हुआ है, लेकिन मौजूदा आंकड़े और फॉर्म देखते हुए भारतीय टीम साफ तौर पर मजबूत दावेदार नजर आ रही है।
ग्रुप-ए में शीर्ष पर भारत
भारतीय टीम ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। यूएई को 9 विकेट और पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर भारत ग्रुप-ए की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच चुका है। दूसरी ओर, ओमान की टीम अपने शुरुआती दोनों मैच हारकर खिताबी दौड़ से बाहर हो चुकी है। उन्हें पाकिस्तान से 93 रन और यूएई से 42 रन की हार झेलनी पड़ी।
पिच रिपोर्ट
आबू आधी के शेख जायद स्टेडियम तेज गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों को भी मदद करती है। इस पर बल्लेबाज बडे़ शॉट्स खेल सकते हैं, जबकि नई बॉल के साथ तेज गेंदबाजी भी अपना जवाल बिखेर सकते हैं।
भारत की निगाहें बल्लेबाजों पर
इस मैच में टीम इंडिया को युवा बल्लेबाजों से बड़ी उम्मीदें होंगी। अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और शुभमन गिल भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ साबित हो सकते हैं। वहीं गेंदबाजी विभाग में कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल विपक्षी टीम को मुश्किलों में डालने के लिए तैयार हैं।
ओमान का सहारा जतिंदर और विनायक
ओमान की ओर से जतिंदर सिंह और विनायक शुक्ला पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी। गेंदबाजी में आमिर कलीम और समय श्रीवास्तव टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।
पिच और मौसम का हाल
आबू धाबी की पिच आम तौर पर बल्लेबाजों के लिए मुफीद मानी जाती है। शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को हल्की स्विंग मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, रन बनाना आसान हो जाएगा। स्पिनरों को यहां से बहुत ज्यादा मदद मिलने की संभावना नहीं है। मौसम की बात करें तो शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। मैच के दौरान बारिश की कोई आशंका नहीं है।
कुल मिलाकर यह मुकाबला कागज पर भले ही भारत के पक्ष में झुका हुआ नजर आए, लेकिन ओमान की टीम दबाव से मुक्त होकर खेल सकती है, जो भारत के लिए चुनौती साबित हो सकती है।
भारत और ओमान की संभावित प्लेइंग-11
भारत : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती/अर्शदीप सिंह।
ओमान:आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), वसीम अली, हसनैन शाह, शाह फैसल, आर्यन बिष्ट, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी।