---Advertisement---

India vs Oman: भारत ने ओमान को 21 रन से हराया, अब सुपर-4 में पाक से होगी भिड़ंत

On: September 20, 2025 7:52 AM
---Advertisement---

India vs Oman: अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के 12वें मुकाबले में भारत ने ओमान को 21 रन से हराकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। टीम इंडिया इससे पहले यूएई और पाकिस्तान को मात दे चुकी थी। इस जीत के साथ भारत ने ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान पक्का कर लिया और अब वह सुपर-4 में जीत की हैट्रिक के साथ उतरेगा।

भारत की पारी – संजू सैमसन का अर्धशतक

टॉस जीतकर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और 6 रन के स्कोर पर शुभमन गिल पवेलियन लौट गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने दूसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़कर पारी को संभाला। अभिषेक ने सिर्फ 15 गेंदों पर 38 रन बनाए जिसमें 2 छक्के और 5 चौके शामिल थे। वहीं, तीसरे नंबर पर उतरे संजू सैमसन ने शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 45 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 18 गेंद पर 29 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि अक्षर पटेल ने 13 गेंदों पर 26 रन जोड़े। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में खुद बल्लेबाजी न करके अन्य खिलाड़ियों को मौका दिया। उन्होंने हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव तक को क्रीज पर भेजा। हर्षित ने 8 गेंदों पर 13 रन बनाए, वहीं कुलदीप 1 रन पर नाबाद लौटे। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 188 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। ओमान की ओर से शाह फैसल और आमिर कलीम ने 2-2 विकेट लिए।

ओमान की पारी – अच्छी शुरुआत लेकिन नाकाफी

189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम ने सधी हुई शुरुआत की। कप्तान जतिंदर सिंह (32 रन) और आमिर कलीम के बीच पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी हुई। जतिंदर को 9वें ओवर में कुलदीप यादव ने बोल्ड किया। इसके बाद आमिर कलीम और हम्माद मिर्जा ने मोर्चा संभालते हुए अपनी-अपनी फिफ्टी पूरी की। हालांकि दोनों की कोशिशें टीम को जीत तक नहीं ले जा पाईं। निर्धारित 20 ओवरों में ओमान की टीम 4 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी और 21 रन से मुकाबला हार गई।

भारत की यह लगातार तीसरी जीत रही और अब टीम इंडिया सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी चुनौती और मजबूत करेगी। बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सभी विकल्पों को आजमाया, जो आने वाले बड़े मुकाबलों के लिए टीम इंडिया के लिए सकारात्मक संकेत हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now