दुमका: शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के आमचुआ गांव में घर में घुसकर एक महिला और उसकी नतिनी की निर्ममता की हत्या की खबर है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गई है। जबकि वहां मौजूद 6 महीने की मासूम बच्ची की जान बच गई है जो की चर्चा का विषय बनी हुई है।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी। पुलिस अज्ञात अपराधियों की तलाश में जुट गई है।
बताया जाता है कि सोना बास्की की कोई संतान नहीं थी, इसलिए उन्होंने अपनी बेटी और दामाद को घर जमाई बनाकर रखा था। उनकी नतनी सोना मुर्मू, जिसकी शादी डेढ़ साल पहले काठीकुंड के राजू सोरेन से हुई थी, वह भी उनके साथ रहती थी। घटना के समय सोना बास्की की बेटी और दामाद रिश्तेदार के घर गए थे, जबकि राजू सोरेन फुटबॉल मैच देखने गया था।
घर में केवल सोना बास्की, सोना मुर्मू और उनकी बच्ची थीं।रात को जब राजू सोरेन घर लौटा, तो उसने अपनी पत्नी और सास के खून से लथपथ शव देखे। उसने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।









