---Advertisement---

दुमका: नानी और नतिनी की निर्ममता से हत्या, मची सनसनी

On: September 20, 2025 11:26 AM
---Advertisement---

दुमका: शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के आमचुआ गांव में घर में घुसकर एक महिला और उसकी नतिनी की निर्ममता की हत्या की खबर है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गई है। जबकि वहां मौजूद 6 महीने की मासूम बच्ची की जान बच गई है जो की चर्चा का विषय बनी हुई है।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी। पुलिस अज्ञात अपराधियों की तलाश में जुट गई है।

बताया जाता है कि सोना बास्की की कोई संतान नहीं थी, इसलिए उन्होंने अपनी बेटी और दामाद को घर जमाई बनाकर रखा था। उनकी नतनी सोना मुर्मू, जिसकी शादी डेढ़ साल पहले काठीकुंड के राजू सोरेन से हुई थी, वह भी उनके साथ रहती थी। घटना के समय सोना बास्की की बेटी और दामाद रिश्तेदार के घर गए थे, जबकि राजू सोरेन फुटबॉल मैच देखने गया था।

घर में केवल सोना बास्की, सोना मुर्मू और उनकी बच्ची थीं।रात को जब राजू सोरेन घर लौटा, तो उसने अपनी पत्नी और सास के खून से लथपथ शव देखे। उसने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now