रांची/धनबाद: झारखंड आदिवासी कुड़मी मंच के बैनर तले अनुसूचित जनजाति (आदिवासी) का दर्जा देने की मांग को लेकर शनिवार को कुड़मी समाज के लोगों ने जोरदार आंदोलन किया। सुबह से ही आंदोलनकारियों ने धनबाद, चक्रधरपुर, रांची और आद्रा रेल मंडल के साथ हावड़ा और आसनसोल रेल मंडल के कई स्टेशनों पर रेल पटरी पर धरना देकर ट्रेनों का परिचालन ठप कर दिया।
रेलवे के मुताबिक दोपहर दो बजे तक 28 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा, जबकि 23 ट्रेनें बीच रास्ते से वापस लौटा दी गईं। 21 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाने की घोषणा हुई। कई ट्रेनें रविवार (21 और 22 सितंबर) को भी रद्द रहेंगी।
कहां-कहां जाम
धनबाद रेल मंडल : प्रधानखंता, पारसनाथ, चंद्रपुरा, बरकाकाना, राय, मेसरा, जोगेश्वर विहार, चरही
रांची/चक्रधरपुर रेल मंडल : मूरी, सिनी, कांड्रा, गम्हरिया, बिरिराजपुर, कुनकी, चांडिल, झिमड़ी, नीमडीह
आसनसोल मंडल : पौड़याहाट, हंसडीहा, जामताड़ा
इन सभी जगहों पर कुड़मी बहुल इलाकों से जुटे लोग बच्चों और महिलाओं के साथ पटरी पर बैठ गए।
आज और कल रद्द रहने वाली ट्रेनें
गोड्डा-रांची एक्सप्रेस (वाया भागलपुर, 21 सितंबर)
नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस (22 सितंबर)
सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस (21 सितंबर)
जिन ट्रेनों को रद्द करना पड़ा
धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस
आसनसोल-गया एक्सप्रेस
पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस
रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
रांची-गोड्डा एक्सप्रेस (वाया भागलपुर)
धनबाद-पटना इंटरसिटी
रांची-धनबाद इंटरसिटी
पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस
सासाराम-धनबाद इंटरसिटी
बरवाडीह-गोमो मेमू पैसेंजर
बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर
गोमो-बरवाडीह मेमू पैसेंजर
धनबाद-चंद्रपुरा मेमू पैसेंजर
चंद्रपुरा-धनबाद मेमू पैसेंजर
गोमो-आसनसोल पैसेंजर
सिंदरी-धनबाद पैसेंजर
हटिया-आसनसोल एक्सप्रेस
रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस
भोजूडीह-चंद्रपुरा पैसेंजर
बरकाकाना-सिधवार पैसेंजर
बरकाकाना-आद्रा पैसेंजर
सांकी-हटिया पैसेंजर
(अन्य कई पैसेंजर ट्रेनों पर भी असर रहा)
बदले मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस : गया-किऊल-आसनसोल
बीकानेर-सियालदह दूरंतो : गया-किऊल-आसनसोल
अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस : गया-किऊल-आसनसोल
नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस : गया-किऊल-आसनसोल
झांसी-पुरी स्पेशल : कोडरमा-मधुपुर-आसनसोल
भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी : बिलासपुर-प्रयागराज होकर
संबलपुर-जम्मूतवी, संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस : बिलासपुर-कटनी-प्रयागराज होकर
कोलकाता-अहमदाबाद/अमृतसर/जम्मूतवी एक्सप्रेस : आसनसोल-झाझा-किऊल-गया होकर
यात्रियों की परेशानी
आंदोलन की वजह से हजारों यात्री बीच रास्ते में फंसे रहे। कई स्टेशन पर ट्रेनों में बैठे यात्री भूख-प्यास से परेशान दिखे। जिनकी ट्रेनें रद्द हुईं, उन्हें सड़क मार्ग से गंतव्य तक पहुंचना पड़ा। वहीं मालगाड़ियों के ठप होने से लोडिंग-अनलोडिंग पर भी असर पड़ा।
कुड़मी समाज के रेल रोको आंदोलन से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं, कल नहीं चलेंगी ये ट्रेनें

