---Advertisement---

चाईबासा: पति के सामने पत्नी से गैंगरेप, ग्रामीणों की मदद से पकड़े गए चार नाबालिग आरोपी

On: September 20, 2025 9:31 PM
---Advertisement---

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझारी थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां गुरुवार की शाम एक नाबालिग लड़की के साथ चार नाबालिग लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना के वक्त पीड़िता अपने नाबालिग पति के साथ साइकिल से गांव लौट रही थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना कैसे घटी

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को दंपती गांव लौट रहा था। इसी दौरान पुलिया पर पहले से बैठे चार लड़कों ने उनकी साइकिल रोक ली। उन्होंने पति को जबरन नीचे उतारकर बुरी तरह पीटा और उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया। इसके बाद आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी और पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपितों ने फोन लौटाने के बदले 10 हजार रुपये की भी मांग की।

पीड़िता ने उन लड़कों से अपनी पहचान बताकर छोड़ देने की गुहार लगाई, लेकिन आरोपितों ने उसकी एक न सुनी। किसी तरह दोनों दंपती घर पहुंचे और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी।

ग्रामीणों ने पकड़ा आरोपित

शुक्रवार सुबह मामले को पहले ग्रामीण स्तर पर (मुंडा-मानकी) उठाया गया। बैठक के बाद ग्रामीणों ने आरोपितों की तलाश शुरू की और चारों को पकड़ लिया। इसके बाद घटना की जानकारी मंझारी थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दिलीप साय मांझी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपितों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस की कार्रवाई

थाना प्रभारी दिलीप साय मांझी ने बताया कि सभी आरोपित नाबालिग हैं। उनके खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। शनिवार को चारों आरोपितों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया कि पुलिस किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतेगी और आरोपितों को सख्त सजा दिलाने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now