मझिआंव(गढ़वा) : बाजार क्षेत्र में चल रहे दो अवैध क्लिनिक पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नितेश भास्कर एवं रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ गोबिंद प्रसाद सेठ सहित चार सदस्यीय टीम द्वारा छापेमारी की गई।जिसमे बी शर्मा का हड्डी क्लिनिक सील कर दिया गया। जबकि क्लिनिक में बैठे बी शर्मा के एक कर्मी जपला निवासी जयेंद्र शर्मा के पुत्र अजय शर्मा को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही क्लिनिक से साईं फ्रैक्चर क्लिनिक का लेटर पैड, मेडिकल किट, कॉटन बैंडेज, रोल बैंडेज, सहित कई चिकित्सीय समान भी जब्त किया गया। इधर छापेमारी की खबर लीक होते ही मुख्य पथ पर शिव मंदिर के समीप नेयाज अहमद अपने क्लिनिक का सटर गिराकर फरार हो गये।
फोटो – अवैध हड्डी क्लिनिक सील करते पदाधिकारी
गौरतलब है कि गत वर्ष 02सितम्बर2022 को नेयाज अहमद के अवैध क्लिनिक पर छापेमारी की गई थी।और इनपर मझिआंव थाने में वकायदा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।जिसे पुलिस द्वारा कांड संख्या 196/2022,दिनांक 02 सितम्बर 2022 ,धारा 419,420 के तहत केस दर्ज किया गया था।और इन्हें हाई कोर्ट से बेल भी मिला।
इस संबंध में जांच टीम में शामिल बीडीओ नितेश भास्कर ने कहा कि किसी भी हालत में अवैध क्लिनिक का संचालन बर्दास्त नहीं किया जायेगा
B शर्मा का क्लिनिक सील किया गया है और नेयाज अहमद का सटर बंद था। जिसके कारण क्लिनिक सील नही किया जा सका।
ज्ञात हो नपं क्षेत्र सहित ग्राम पंचायत क्षेत्रों में दो दर्जन से अवैध निजी क्लीनिक अवैध ढंग से चल रहे हैं। नीम हकीमो या फर्जी चिकित्सकों द्वारा ही क्लीनिक संचालित किया जा रहे हैं। बगैर डिग्री धारी वेखौफ होकर एलोपैथिक दवाओं के माध्यम से मरीजों का इलाज करते रहते हैं। इस दौरान मरीजो को बेहतर इलाज के नाम पर आर्थिक दोहन भी किया जाता है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि कुछ क्लीनिक पर करवाई ठंडा बस्ते में डाल दिया जाता है। जबकि ब्लैक बोर्ड पर या लेटर पैड पर नामीग्रामी डिग्री धारी चिकित्सकों का नाम दर्ज रहता है। हालांकि कुछ क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन होना बताया जा रहा है। साथ ही अभी भी कई हड्डी क्लिनिक संचालक सह फर्जी चिकित्सक अपने-अपने दुकान में शटर बंद कर फरार हो चुके हैं।
इधर प्रबुद्ध नागरिकों का कहना है कि कहीं ना कहीं जांच टीम की कार्रवाई विभागीय लीक हो रही है। जिसका नेटवर्क सीधे फर्जी चिकित्सा से जुड़ा हुआ है। इधर वीडियो नितेश भास्कर ने बताया कि जिले के वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर अवैध क्लिनिक पर छापामारी अभियान चलाया गया है। और अभियान आगे भी जारी रहेगा। जबकि सीएचसी केंद्र के प्रभारी डॉक्टर गोविंद प्रसाद सेठ ने बताया कि सील की गई क्लीनिक का जांच रिपोर्ट का प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी को भेजा जा रहा है। आदेश के आलोक में आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर सील की गई क्लीनिक के संचालक डॉक्टर बी शर्मा ने बताया कि क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन एवं मेडिकल से संबंधित दस्तावेज मेरे पास उपलब्ध है।