---Advertisement---

चतरा में फ्लाई ऐश लोडिंग एरिया में फायरिंग,पर्चा छोड़ा,लिखा बिना मैनेज के काम,खोल देंगे खोपड़ी

On: September 21, 2025 11:46 AM
---Advertisement---

चतरा: टंडवा में एनटीपीसी के फ्लाइंग एस लोडिंग एरिया में बीती शाम नकाबपोश अपराधियों के ताबड़तोड़ फायरिंग से सनसनी मच गई है। बाइक सा वर तीन बदमाशों ने दो हाईवे ट्रैकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है। हाईवा चालक बाल बाल बच गया है। मौके पर अपराधियों ने पर्चा छोड़ा है। जिस पर लिखा है कि बिना मैनेज के काम करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। खोपड़ी खोल देंगे। अमन सिंह गैंग का राहुल सिंह घटना की जिम्मेवारी लेता है। जिसके पास से दहशत का माहौल कायम है।इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस जांच में जुट गई है।बताया जाता है कि तीन नकाबपोश बदमाश एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे और आते ही दो हाइवा ट्रकों को निशाना बनाया। गोलीबारी में एक हाइवा के केबिन पर गोलियां लगीं, लेकिन चालक चमत्कारिक रूप से सुरक्षित बच गया।फायरिंग के बाद अपराधियों ने घटनास्थल पर अमन साहू गैंग के नाम से एक पर्चा छोड़ दिया। इस पर्चे में साफ चेतावनी दी गई है कि बिना “मैनेजमेंट” से समझौता किए काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now