जमशेदपुर: करनडीह चौक से लेकर प्रसाद होटल खासमहल नीचे तक अवैध अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाया जाएगा। बता दें कि 4 अगस्त 2025 को अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम जमशेदपुर के द्वारा आदेश दिया गया था कि करनडीह चौक से प्रसाद होटल खासमहल तक जितने भी अवैध अतिक्रमण है उन सभी को हटाना है।
यह आदेश जमशेदपुर अंचल अधिकारी को दिया गया था अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए किंतु अतिक्रमण हटाने का अभियान रद्द करना पड़ा क्योंकि 4 अगस्त 25 को पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जी का देहांत हो गया था।
फिर अतिक्रमण हटाने का अभियान 23 सितंबर 2025 की तिथि की घोषणा अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा की गई है उसके बाद फिर से मजिस्ट्रेट घोषित कर, पुलिस बल उपलब्ध करने के उपरांत अंचल अधिकारी को आदेश दिया गया है कि करनडीह चौक से होते हुए जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय,थाना,सदर अस्पताल एवं प्रसाद होटल खासमहल तक अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। सभी अवैध अतिक्रमण 22/9/25 तक हटा ले जो व्यक्ति नहीं हटाएगा या दोबारा अतिक्रमण करेगा उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।