रांची: झारखंड की राजधानी रांची समेत जमशेदपुर और धनबाद में मेट्रो रेल परियोजना की दिशा में अब सकारात्मक पहल दिखने लगी है। केंद्र सरकार ने राज्य से कहा है कि इन तीनों शहरों के लिए नया कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान (सीएमपी) तैयार कर भेजा जाए।
मुख्यमंत्री की पहल पर बढ़ा मामला
दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 10 जुलाई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से रांची में मेट्रो रेल परियोजना की मांग उठाई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर नगर विकास एवं आवास विभाग ने तत्काल प्रस्ताव केंद्र को भेजा। राज्य ने करीब एक दशक पहले तैयार किया गया सीएमपी केंद्र को सौंपा था, लेकिन केंद्र ने अध्ययन करने के बाद माना कि पुराना प्लान मौजूदा जरूरतों के अनुरूप नहीं है। इसके बाद नया और अद्यतन सीएमपी तैयार करने के निर्देश दिए गए।
आरएफपी जारी, डेढ़-दो माह में केंद्र को जाएगा प्रस्ताव
नगर विकास विभाग ने इसके लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) जारी कर दिया है। विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने बताया कि लगभग डेढ़ से दो महीने में नया सीएमपी तैयार कर केंद्र सरकार को भेज दिया जाएगा। इसके बाद मेट्रो परियोजना की औपचारिक प्रक्रियाएं शुरू हो जाएंगी।
क्यों जरूरी है सीएमपी?
सीएमपी वह मूल दस्तावेज होता है, जिसके बिना मेट्रो या किसी भी रैपिड ट्रांजिट सिस्टम को मंजूरी मिलना संभव नहीं। इसमें शहर की मौजूदा और भावी यातायात व्यवस्था, सड़क नेटवर्क, ट्रैफिक दबाव, सार्वजनिक परिवहन की स्थिति, निजी वाहनों की बढ़ती संख्या, प्रदूषण स्तर और पर्यावरणीय प्रभाव का विस्तृत आकलन शामिल होता है। इन्हीं आधारों पर तय होता है कि किन रूटों पर मेट्रो सबसे उपयुक्त होगी और परियोजना आर्थिक रूप से कितनी व्यवहार्य है।
मेट्रो रेल से क्या होंगे फायदे?
• शहरी यातायात और जाम की समस्या में कमी
• प्रदूषण नियंत्रण और कार्बन उत्सर्जन में गिरावट
• तेज, आरामदायक और ऊर्जा-कुशल यात्रा का विकल्प
• सैकड़ों यात्रियों को एक साथ सफर कराने की क्षमता
• शहरों के अलग-अलग हिस्सों में बेहतर कनेक्टिविटी
सरकार का दावा
प्रधान सचिव सुनील कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल और मजबूत दावेदारी के बाद केंद्र सरकार ने इस दिशा में सकारात्मक रुख अपनाया है। नया सीएमपी तैयार कर भेजने के बाद तीनों शहरों में मेट्रो परियोजना की दिशा में ठोस कदम उठना तय है।
रांची, जमशेदपुर और धनबाद में मेट्रो रेल परियोजना को लेकर केंद्र ने दिखाई हरी झंडी, नया सीएमपी होगा तैयार

