रांची: विश्व शांति दिवस के अवसर पर साइबरपीस झारखंड ने अपने प्रमुख आयोजन ई-स्पोर्ट्स लीग 4.0 का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह कार्यक्रम स्काईलाइन मल्टीक्यूज़ीन रेस्टोरेंट, लेवल 7 में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक संपन्न हुआ। राज्यभर से आए गेमिंग उत्साहियों ने भारी जोश के साथ भाग लिया और फ्री फायर एवं FC25 की रोमांचक बैटल्स में अपना कौशल दिखाया।

इस बार का संस्करण खास इसलिए रहा क्योंकि पंजीकरण पूरी तरह निःशुल्क था। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रायोजन में आयोजित इस लीग ने न केवल गेमर्स बल्कि प्रशंसकों को भी जोड़ा और पूरे माहौल को प्रतियोगिता, उत्साह और ई-स्पोर्ट्स संस्कृति के उत्सव से भर दिया।
खेलों में अंतिम क्षण तक कड़ी टक्कर देखने को मिली। विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल, साइबरपीस कैफ़े कूपन, नकद पुरस्कार और गूगल प्ले रिचार्ज कोड दिए गए। वहीं चौथे से दसवें स्थान तक रहने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया, ताकि प्रोत्साहन की भावना बनी रहे।
विजेता सूची
फ्री फायर
1. सौरव कुमार
2. राजेश सिंह
3. रितेश कुमार
FC25
1. संगीतम सागर
2. विपुल कुमार
3. आमिर अंसारी
पुरस्कार वितरण समारोह दिन का मुख्य आकर्षण रहा। प्रायोजकों ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया और ई-स्पोर्ट्स के महत्व तथा युवाओं की बढ़ती भागीदारी पर प्रेरणादायी विचार साझा किए।
प्रतिभागियों ने साइबरपीस फाउंडेशन का आभार जताया, जिन्होंने उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और ई-स्पोर्ट्स को पेशेवर तरीके से आगे बढ़ाने का मंच दिया।
ई-स्पोर्ट्स लीग 4.0 के सफल समापन के साथ, साइबरपीस झारखंड ने एक बार फिर युवाओं को प्रोत्साहित करने और डिजिटल अवसरों को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। आयोजकों ने आश्वस्त किया कि आगामी संस्करण और भी बड़े, रोमांचक और आकर्षक होंगे, जिनमें अधिक गेम्स, अधिक पुरस्कार और अधिक सहभागिता होगी।