---Advertisement---

महालया के दिन गायक राहुल राज की नई एल्बम देव लोक से भवानी का हुआ लोकार्पण

On: September 22, 2025 9:50 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:आसिन माह के महालय के दिन लोक गायक राहुल राज की नई एल्बम देव लोक से भवानी का लोकार्पण मानगो डिमना रोड स्थित होटल डी एस इंटरनेशनल में भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह ने दीप प्रज्वलित एवं लैपटॉप में क्लिक कर विधिवद उद्घाटन किया ।

लोकगीत गायक राहुल राज ने बताया कि यह उनके द्वारा गाया गया दूसरा एल्बम है इससे पूर्व सावन माह में उनके द्वारा गाया गया शंकर भगवान का भजन काफी लोकप्रिय रहा और लोगों ने उसकी काफी प्रशंसा की । दिहाड़ी मजदूरी करने वाले राहुल राज मजदूरी करने के बाद विगत दस वर्षों से संगीत का ट्यूशन करते हैं और छोटे-छोटे बच्चों को खुद संगीत भी सिखाने का कार्य निशुल्क करते हैं पैसे के अभाव के कारण उन्हें बड़ा मंच नहीं मिल पा रहा है उन्होंने बताया की बचपन से ही उन्हें गाने का बहुत शौक था लेकिन संसाधन की कमी के कारण वें सफल नहीं हो पाएं । यूट्यूब चैनल में आज से उनके द्वारा गाया गया देवलोक से भवानी आम जनता को आसानी से सुनने और देखने को मिलेगा ।

एल्बम में कुल मां शेरावाली के कुल छः गाने है जिसे रितिक सिंह लिखा है राहुल के साथ महिला गायिका प्रिया सिंह ने भी गाना गया है । एल्बम के लोकार्पण के कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह राहुल गुप्ता रितिक ,सिंह,प्रिया सिंह, प्रोफेसर यू.पी सिंह, छोटेलाल सिंह, संदीप शर्मा ,कमलेश सिंह शामिल हुए ।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now