---Advertisement---

नवरात्र पर उज्ज्वला योजना का तोहफा, 25 लाख महिलाओं को मुफ्त में मिलेगा एलपीजी कनेक्शन

On: September 23, 2025 8:21 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: नवरात्र के पावन अवसर पर केंद्र सरकार ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत सरकार 25 लाख नए मुफ्त एलपीजी कनेक्शन बांटेगी। इसके बाद देशभर में उज्ज्वला लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 10.6 करोड़ तक पहुंच जाएगी।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को घोषणा करते हुए बताया कि प्रत्येक नए कनेक्शन पर सरकार लगभग 2,050 रुपये का खर्च वहन करेगी। इस पैकेज में एक मुफ्त एलपीजी सिलेंडर, गैस चूल्हा, रेगुलेटर और अन्य आवश्यक उपकरण शामिल होंगे।

पुरी ने इस पहल को नवरात्र का विशेष उपहार बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह योजना महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा – “प्रधानमंत्री मोदी देवी दुर्गा की तरह माताओं-बहनों का सम्मान करते हैं। यह निर्णय महिलाओं के आत्मसम्मान और सशक्तिकरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।”

जीएसटी सुधार से 0.8% तक बढ़ सकती है जीडीपी

इसी मौके पर हरदीप पुरी ने हाल में लागू हुए जीएसटी सुधारों को भी ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि नए सुधारों से आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी और देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 0.8 प्रतिशत तक वृद्धि हो सकती है।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि नई दरों के चलते विभिन्न उपभोग वस्तुओं पर टैक्स का बोझ कम होगा, जिसका सीधा फायदा खासकर निम्न मध्यम वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को मिलेगा। उन्होंने कहा – “विकसित भारत की ओर बढ़ते हमारे कदम आत्मनिर्भरता की राह से होकर गुजरते हैं। जीएसटी सुधार इसी दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।”

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now