---Advertisement---

कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में बिष्टुपुर बाजार में वोट चोरी रोकने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चला

On: September 23, 2025 10:28 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर हमारे वोटों की चोरी रोकें अभियान का शुभारंभ पूर्वी सिंहभूम जिला के अंतर्गत बिष्टूपुर बाजार क्षेत्र में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे एवं वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में चलाया गया।

जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने हस्ताक्षर अभियान के सम्बन्ध में बताया कि हम भारत के नागरिक मतदाता सूची में हेराफेरी और मताधिकार से वंचित करने की प्रथा को समाप्त करने की मांग करते हैं, हमारा लोकतंत्र हर वोट की शक्ति पर टिका है, आज यह नींव ही खतरे में है, अलग-अलग विधानसभाओं में मतदाता सूचियों में लाखों प्रविष्टियां अधूरी है, जिनमें सही तस्वीर नहीं है, कई प्रविष्टियां डुप्लीकेट पाई जाती है और लाखों नाम सूचियां से गायब हैं, समुदायों को चुन चुन कर निशाना बनाया जा रहा है और धोखाधड़ी की प्रथाओं का इस्तेमाल असली मतदाताओं को दबाने के लिए किया जा रहा है। यह और कुछ नहीं बल्कि वोट चोरी, लोगों की आवाज की चोरी है। हम मानते हैं कि हर योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में होना चाहिए। इसलिए हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप इस राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान में शामिल हो और पारदर्शिता जवाब देही और तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने की मांग चुनाव आयोग से करें।
हमारी मांगे – हम भारत के चुनाव आयोग से आवाहन करते हैं कि वह मशीन रीडेबल मतदाता सूची को फोटो सहित सार्वजनिक जाँच के लिए उपलब्ध काराये, हर चुनाव से पहले विलोपन और जोड़ने की सूची को तस्वीरें सहित सार्वजनिक करें, गलत तरीके से नाम हटाए जाने पर सुलभ शिकायत निवारण प्रणाली बनाएं, अंतिम समय पर नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया को रोका जाए और स्पष्ट कट ऑफ तिथि पहले से घोषित की जाए। व्यवस्थित रूप से मतदाता दमन में शामिल अधिकारियों ऐजेंटों पर कानूनी कार्यवाही करें। इस अभियान को आम नागरिकों ने एवं दुकानदार लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया और कहा कि यह अच्छा अभियान है हम लोगों का कोर्ट का रक्षा होना ही चाहिए और लोकतंत्र बचाना ही चाहिए
हस्ताक्षर अभियान में रईस रिजवी छब्बन, संजय सिंह आजाद, अतुल गुप्ता, रजनीश सिंह, राजकिशोर यादव, ब्रजेन्द्र तिवारी, सामंता कुमार, रंजीत सिंह, मुन्ना मिश्र, रंजीत झा, इंतिखाब, सन्नी सिंह, अजय यादव, सुशील घोष सहित कांग्रेसजन शामिल हुए।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now