Asia Cup 2025 IND vs BAN: एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अजेय अभियान को जारी रखा और फाइनल में जगह पक्की कर ली। बुधवार (24 सितंबर) को खेले गए सुपर-4 के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 41 रन से हराया। इस जीत के साथ भारत के 4 अंक हो गए और उसने सीधे फाइनल में प्रवेश कर लिया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 41 गेंदों पर 75 रन की धमाकेदार पारी खेली और शुभमन गिल (28 रन) के साथ 77 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। हालांकि मध्यक्रम में शिवम दुबे (2), सूर्यकुमार यादव (5) और तिलक वर्मा (5) जल्दी आउट हो गए। आखिर में हार्दिक पंड्या ने 29 गेंदों पर 38 रन की अहम पारी खेली, जिससे स्कोर 168 तक पहुँचा।
जवाब में बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में 127 रन पर ढेर हो गई। सैफ हसन ने जरूर 69 रन की जुझारू पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। परवेज हुसैन इमोन (21) के अलावा बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। भारत के गेंदबाजों ने एकजुट होकर शानदार प्रदर्शन किया।
कुलदीप यादव ने 3 विकेट चटकाए।
जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए।
अक्षर पटेल और तिलक वर्मा को 1-1 सफलता मिली।
बांग्लादेश की ओर से रिशाद हुसैन ने 2 विकेट लिए, जबकि तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान और मोहम्मद सैफुद्दीन को 1-1 विकेट मिला।
फाइनल की तस्वीर साफ
भारत की इस जीत से श्रीलंका का फाइनल में पहुँचने का सपना टूट गया। श्रीलंका सुपर-4 के दोनों मैच हार चुका है और भारत के खिलाफ जीतने पर भी केवल 2 अंक तक पहुँच पाएगा।
अब 25 सितंबर को होने वाला बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान मुकाबला निर्णायक होगा। इस मैच की विजेता टीम 28 सितंबर को फाइनल में भारत से भिड़ेगी। भारत का अगला सुपर-4 मैच 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ होगा, लेकिन यह अब “डेड रबर” साबित होगा क्योंकि इसका फाइनल पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
भारत अब तक एशिया कप 2025 में खेले 5 में से सभी मुकाबले जीत चुका है और ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार बनकर उभरा है।
Asia Cup 2025 IND vs BAN: भारत की फाइनल में एंट्री, बांग्लादेश को 41 रन से हराया

