रांची: तीन दिन पूर्व पिठौरिया निवासी कुणाल केसरी की गो-तस्करों ने मॉब लिंचिंग की कोशिश की थी। इस घटना में कुणाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनका उपचार राज अस्पताल में चल रहा है।
आज केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ अस्पताल पहुंचे और उन्होंने कुणाल केसरी से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सकों से बातचीत कर उपचार की जानकारी ली।
मंत्री ने मौके पर ही अधिकारियों से बात कर दोषियों के खिलाफ अविलंब कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने मॉब लिंचिंग पीड़ित कुणाल केसरी से अस्पताल में मिलकर लिया हालचाल

