---Advertisement---

Asia Cup 2025 PAK vs BAN: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराया, फाइनल में भारत से होगी खिताबी भिड़ंत

On: September 26, 2025 6:58 AM
---Advertisement---

Asia Cup 2025 PAK vs BAN: पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 11 रन से हराकर एशिया कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। गुरुवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए सुपर-4 मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 135 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम लक्ष्य से 11 रन दूर रह गई और 20 ओवर में 9 विकेट पर 124 रन ही बना सकी।

अब खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।

पाकिस्तान की पारी – टॉप ऑर्डर फ्लॉप, हारिस ने संभाली पारी

टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने वाली बांग्लादेश टीम ने शानदार शुरुआत की और पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर को सस्ते में पवेलियन भेज दिया। पॉवरप्ले पूरी तरह से विफल रहा। सैम अयूब लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट होकर चर्चा में रहे। हालांकि, मोहम्मद हारिस ने 31 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को संभाला। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। निचले क्रम से थोड़े-बहुत योगदान मिले और टीम 135 तक पहुंच सकी।

बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए।

बांग्लादेश की पारी – खराब शुरुआत ने तोड़ी उम्मीदें

136 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। परवेज हुसैन एमोन बिना खाता खोले शाहीन शाह अफरीदी का शिकार बने। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। शाकिब और लिटन दास जैसे अनुभवी बल्लेबाज भी टिक नहीं पाए।

अंत में निचले क्रम के बल्लेबाजों ने थोड़ी कोशिश जरूर की, लेकिन शाहीन शाह अफरीदी (3 विकेट), हारिस रऊफ (3 विकेट) और सैम अयूब (2 विकेट) ने मिलकर बांग्लादेश की जीत की राह बंद कर दी। मोहम्मद नवाज को भी एक सफलता मिली।

अब भारत बनाम पाकिस्तान का महामुकाबला

इस जीत के साथ पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका मुकाबला भारत से होगा। 28 सितंबर को होने वाला यह हाई-वोल्टेज मैच एक बार फिर एशिया कप के इतिहास में यादगार होने की पूरी उम्मीद है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now