जमशेदपुर: हिंदुओं के बड़े त्योहार में से एक माने जाने वाले दुर्गा पूजा का त्योहार शुरू हो चुका है और पेयजल आपूर्ति विभाग पिछले दो दिनों से बिना बताए परसुडीह सभी कालीमाटी पंचायतों और आसपास के क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति नहीं कर रहा है। जिससे लोग परेशान हैं और पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं।
इस संदर्भ में पंचायत प्रतिनिधि भी कुछ नहीं बोल रहे हैं और पेयजल आपूर्ति विभाग का नंबर आम आदमी के पास नहीं है जिसके कारण लोगों को यह नहीं पता चल रहा है कि आखिर पानी की आपूर्ति क्यों नहीं हो रही है और कोई सार्वजनिक नंबर भी नहीं है। जिस पर कॉल करके पता लगाया जा सके की पानी आपूर्ति क्यों ठप है और कब तक शुरू होगी।
वैसे भी पेयजल आपूर्ति का कोई टाइम टेबल नहीं है। जब मन तब आपूर्ति शुरू हो जाती है। कितना देर चलेगा इसकी भी कोई गारंटी नहीं है। बुधवार को तो 8:00 बजे तकरीबन पानी आई थी लेकिन तुरंत तकरीबन 11:00 बजे के आसपास ही चली गई। पानी आपूर्ति का कोई टाइम टेबल निर्धारित नहीं है कभी 8:00 बजे कभी 9:00 बजे कभी 9:30 बजे। जिससे आम लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त रहता है। जबकि लोग पानी के लिए पैसा भी चुका रहे हैं इसके बावजूद इस तरह की मनमानी हजम नहीं हो रही है।