---Advertisement---

Asia Cup 2025 IND vs SL: आज फाइनल की प्रैक्टिस करने उतरेगी टीम इंडिया, सुपर-4 के आखिरी मैच में श्रीलंका से मुकाबला

On: September 26, 2025 11:54 AM
---Advertisement---

Asia Cup 2025 IND vs SL: एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण में आज यानी 26 सितंबर (शुक्रवार) को भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ अहम मुकाबले में उतर रही है। दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाने वाला यह मैच भारतीय टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले अपनी रणनीति मजबूत करने का अवसर होगा।

पिच रिपोर्ट और मुकाबले की स्थिति


दुबई की पिच इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो रही है। स्पिन गेंदबाजों को यहां काफी मदद मिलती है, वहीं धीमी गति के गेंदबाज भी अपना प्रभाव दिखा सकते हैं। नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों के लिए भी यह पिच असरदार है। हालांकि, बल्लेबाजों के लिए शुरुआती रन बनाना मुश्किल हो सकता है, लेकिन पिच पर सेट होने के बाद लंबे स्कोर का निर्माण करना संभव है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड


टी20 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें टीम इंडिया ने 21 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि श्रीलंका सिर्फ 9 बार विजयी रहा। आंकड़ों के आधार पर भारत का पलड़ा इस मुकाबले में भारी नजर आ रहा है।

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 सुपर-4 का मुकाबला कैसे देख पाएंगे?


भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 सुपर-4 का आखिरी मुकाबला टीवी पर सोनी स्‍पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देखा जा सकता है। मैच डीडी स्‍पोर्ट्स पर फ्री में भी देखा जा सकता है। जबकि सोनी लिव एप के जरिए टीवी/मोबाइल पर फ्री में देखा जा सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत


अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर)/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमरा/हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

श्रीलंका


पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चैरिथ असलंका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललेज, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now