पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है सियासत चरम पर है। सभी दल अपने-अपने रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं इसी बीच लालू परिवार की मुश्किलें कम होने का नहीं नाम ले रही है एक ओर लैंड फॉर जॉब मामले में अदालत में लालू राबड़ी को कोर्ट में पेश होने को कहा है वहीं दूसरी ओर लालू के बड़े लाल जो कि बगावत कर चुके हैं। उनके नए धमाके से राष्ट्रीय जनता दल खेमें में खलबली मच गई है।राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया है.उनकी पार्टी का नाम ‘जनशक्ति जनता दल’ है. चुनाव चिह्न ‘ब्लैक बोर्ड’ है. तेज प्रताप यादव ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर चुनाव चिह्न के साथ नई पार्टी का पोस्टर जारी किया है.
बिहार के विकास को समर्पित की नई पार्टी
तेज प्रताप यादव ने अपने X हैंडल पर नई पार्टी का पोस्टर अपलोड करके कैप्शन दिया कि वह और उनकी पार्टी बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित और तत्पर है. उनका और उनकी पार्टी का मकसद ही बिहार में संपूर्ण बदलाव करके एक नई व्यवस्था का निर्माण करना है. जनशक्ति जनता दल के जरिए वह बिहार के संपूर्ण विकास के लिए संघर्ष करेंगे और आगामी चुनावी रण में उतरकर विरोधियों को कड़ी टक्कर देंगे.तेज प्रताप के ऐलान से RJD में मची खलबली
बता दें कि तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल का जो पोस्टर लॉन्च किया है, उसमें 5 महापुरुषों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, BR अंबेडकर, राम मनोहर लोहिया, जय प्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर की तस्वीरें लगाई हैं. वहीं तेज प्रताप यादव के नई पार्टी के ऐलान से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में खलबली मची हुई है. क्योंकि तेज प्रताप की नई पार्टी तेजस्वी यादव को सीधे चुनौती है, क्योंकि तेजस्वी यादव इंडिया गठबंधन का मुख्यमंत्री फेस हैं.
लेकिन उनके इस सपने को तेज प्रताप यादव वोटों में सेंध लगाकर तोड़ सकते हैं. वे RJD के नेताओं और टिकट न मिलने से नाराज होने वाले विधायकों को तोड़कर भी तेजस्वी यादव को झटका दे सकते हैं. हालांकि अभी यह देखना भविष्य के गर्भ में है कि तेज प्रताप की पार्टी को बिहार में कितना जनसमर्थन मिलता है और बिहार की राजनीति में कितनी जगह मिल पाती है, लेकिन तेज प्रताप की वजह से यादव परिवार और RJD में तनाव और बढ़ सकता है.