रांची: द विनयका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के सीईओ डॉ. चंदन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह गर्व की बात है कि उन्हें कॉमनवेल्थ मेडिकल एसोसिएशन (CMA) का चेयरमैन चुना गया है। यह संगठन 56 राष्ट्रमंडल देशों का प्रतिनिधित्व करता है और भारतीय इतिहास में पहली बार किसी भारतीय को इसका अध्यक्ष बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि वे प्रयास करेंगे कि जल्द ही कॉमनवेल्थ का कार्यालय रांची में स्थापित हो। डॉ. कुमार ने बताया कि तीन बड़े अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ एमओयू हो चुका है, जिसके तहत विश्व की नई-नई मेडिकल तकनीक भारत में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि विदेशी कंपनियां भारत में प्रोडक्शन यूनिट स्थापित करें, जिससे न केवल रोजगार के अवसर मिलें बल्कि उन्नत तकनीकों से देश को भी लाभ पहुंचे। उनका लक्ष्य रहेगा कि भारत इस पहल का अधिक से अधिक लाभ उठा सके।
रांची के डॉ. चंदन कुमार बने कॉमनवेल्थ मेडिकल एसोसिएशन के चेयरमैन, पहली बार किसी भारतीय को मिली ये जिम्मेदारी

