रांची:टाटा समूह की इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल कंपनी क्रोमा ने त्योहारों की शुरुआत ‘फेस्टिवल ऑफ ड्रीम्स’ यानी सपनों का त्योहार अभियान से कर दी है। दशहरा, धनतेरस, दिवाली और भाई दूज को देखते हुए कंपनी ने ग्राहकों के लिए 23 अक्टूबर तक विशेष ऑफर की घोषणा की है।
टीवी, स्मार्टफोन, एसी, वाशिंग मशीन, लैपटॉप और रेफ्रिजरेटर सहित 9 से ज्यादा श्रेणियों पर फ्लैट छूट मिलेगी। इस दौरान टीवी और एसी पर 35 प्रतिशत, वाशिंग मशीन पर 30 प्रतिशत, रेफ्रिजरेटर पर 25 प्रतिशत, लैपटॉप पर 20 प्रतिशत और ईयरफोन-हेडफोन पर 45 प्रतिशत तक की बचत का मौका है। इसके अलावा ग्राहकों को 20 प्रतिशत तक कैशबैक, आसान ईएमआई और एक्सचेंज बोनस का लाभ भी मिलेगा। हाल में हुए जीएसटी सुधार का फायदा उठाते हुए नए टीवी और एसी पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत की बचत भी की जा सकेगी।
इनफिनिटी रिटेल लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा कि क्रोमा ने त्योहारों की खरीदारी को आसान और आनंददायक बनाने के लिए खास ऑफर तैयार किए हैं। देशभर के 200 से ज्यादा शहरों में 560 से अधिक स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (Croma.com व टाटा न्यू ऐप) से ग्राहक इन आकर्षक डील का लाभ उठा सकते हैं।