---Advertisement---

सोनम वांगचुक जोधपुर जेल शिफ्ट, CCTV से 24 घंटे होगी निगरानी

On: September 27, 2025 3:16 PM
---Advertisement---

लेह: लद्दाख में स्टेटहुड और संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद गिरफ्तार पर्यावरणविद् और सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को शुक्रवार को जोधपुर जेल शिफ्ट कर दिया गया। प्रशासन ने उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत हिरासत में लिया है।

इस विरोध प्रदर्शन में हिंसा भड़कने से चार लोगों की मौत हो गई थी और करीब 90 लोग घायल हुए थे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लद्दाख प्रशासन ने लेह जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।

स्पेशल फ्लाइट से लाए गए जोधपुर

सूत्रों के मुताबिक, लेह एयरपोर्ट पर सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वांगचुक को स्पेशल फ्लाइट से जोधपुर एयरपोर्ट लाया गया। वहां से उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेल तक ले जाया गया। इस दौरान कई सुरक्षा वाहनों का काफिला उनके साथ रहा।

जेल में हाई-सिक्योरिटी वार्ड

जोधपुर पहुंचने के बाद उनकी मेडिकल जांच कराई गई और फिर उन्हें उच्च सुरक्षा वार्ड में शिफ्ट किया गया। यहां उनकी 24 घंटे CCTV कैमरों से निगरानी की जा रही है और सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

सोनम वांगचुक लंबे समय से लद्दाख को स्टेटहुड और संवैधानिक सुरक्षा (अनुच्छेद 6ठी अनुसूची) देने की मांग उठा रहे हैं। हाल ही में हुए आंदोलन में हिंसा भड़कने के बाद प्रशासन ने उन्हें हिरासत में लेने का फैसला किया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now