---Advertisement---

“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत सरयू में बीडीओ ने किया पौधारोपण, लोगों से की खास अपील

On: September 27, 2025 11:36 PM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

सरयू: नवनिर्मित सरयू प्रखंड की प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा साहू ने शनिवार को निर्माणाधीन प्रखंड कार्यालय परिसर और घासीटोला पंचायत के पतरातू स्थित आम बागवानी में पौधारोपण किया। यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे “पौधा रोपो अभियान” के तहत आयोजित किया गया।

बीडीओ ने ग्रामीणों से अपील की कि हर व्यक्ति अपनी माँ के नाम एक पेड़ अवश्य लगाए। उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि मातृसम्मान का भी अनोखा उदाहरण है।इस मौके पर बीडीओ ने निर्माणाधीन प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण कर कार्य प्रगति की भी जानकारी ली। वहीं बीपीओ विजय पासवान ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए हर नागरिक को पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आम बागवानी लगाई गई है, जिससे भविष्य में ग्रामीणों को आर्थिक लाभ के साथ-साथ पर्यावरण को भी फायदा होगा।

कार्यक्रम में रोजगार सेवक धनदेव सिंह, लालमुनी तिवारी, विशाल कुमार, जेई अभिषेक कुमार अम्बेदकर, गोल्डेन अंसारी, लाभुक कार्तिक उराँव सहित कई लोग मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now