---Advertisement---

चैतन्यानंद सरस्वती आगरा से गिरफ्तार, 17 छात्राओं से यौन शोषण व करोड़ों की जमीन हड़पने का आरोप

On: September 28, 2025 7:32 AM
---Advertisement---

Chaitanyananda Arrested: दिल्ली पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे स्वयंभू बाबा चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ स्वामी पार्सारथी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शनिवार तड़के करीब 3:30 बजे आगरा के ताजगंज इलाके के एक होटल से चैतन्यानंद को दबोचा। गिरफ्तारी के बाद आरोपी बाबा को दिल्ली लाया जा रहा है।

कोर्ट से झटका मिलने के बाद गिरफ्तारी

बीते शुक्रवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने चैतन्यानंद की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद ही उसकी गिरफ्तारी तय मानी जा रही थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था और दिल्ली, हरियाणा व यूपी में टीमें लगाकर लगातार छापेमारी की जा रही थी।

जमीन हड़पने और आर्थिक गड़बड़ी का आरोप

चैतन्यानंद पर आरोप है कि उसने वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट की करोड़ों रुपये मूल्य की जमीन और फंड्स हड़पने के लिए 2010 से अब तक समानांतर ट्रस्ट खड़ा किया।

लगभग 20 करोड़ रुपये मूल ट्रस्ट से निकालकर नए ट्रस्ट में ट्रांसफर किए गए।

जुलाई 2025 से करीब 60 लाख रुपये नकद भी निकाले गए।

इससे संस्थान की जमीन और फंड्स पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया।


दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 19 सितंबर को तीन एफआईआर दर्ज की थीं, जिनमें धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात) समेत कई धाराएं लगाई गई हैं।

छात्राओं से यौन शोषण का भी आरोप

आर्थिक घोटाले से भी बड़ा गंभीर आरोप चैतन्यानंद पर छात्राओं से यौन उत्पीड़न का है। संस्थान में पढ़ने वाली 17 छात्राओं ने बयान दिया है कि बाबा ने उन्हें आश्रम बुलाकर छेड़छाड़ और धमकियां दीं। पीड़िताएं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) की थीं और उन्हें स्कॉलरशिप पर डिप्लोमा कोर्स में दाखिला मिला था।

पुलिस की कार्रवाई

दिल्ली पुलिस की टीमों ने लगातार कई जगहों पर दबिश दी थी। आखिरकार लोकेशन आगरा में ट्रेस होने पर ताजगंज इलाके के होटल से आरोपी को दबोच लिया गया। गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस चैतन्यानंद से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now