---Advertisement---

झारखंड में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसरों की हो गई बल्ले-बल्ले, हेमंत सरकार देगी 10 लाख रुपये तक मानदेय

On: September 28, 2025 11:40 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड सरकार ने सोशल मीडिया की ताकत का इस्तेमाल करते हुए पर्यटन क्षेत्र को नई उड़ान देने की पहल की है। पर्यटन विभाग की ओर से “इन्फ्लुएंसर इंगेजमेंट प्रोग्राम 2025” की घोषणा की गई है। इस योजना का मकसद राज्य की खूबसूरती, संस्कृति और परंपरा को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना है।

सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस प्रोग्राम के तहत चयनित सोशल मीडिया क्रिएटर्स को 3 लाख से 10 लाख रुपये तक का आर्थिक मानदेय प्रदान किया जाएगा। मानदेय की राशि का निर्धारण इन्फ्लुएंसर की कैटेगरी (नैनो, माइक्रो, मैक्रो और मेगा) और उनके कंटेंट की गुणवत्ता, पहुंच, व्यूज़ और एंगेजमेंट के आधार पर किया जाएगा।

किन्हें मिलेगा मौका?

यह योजना इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब और एक्स (पूर्व में ट्विटर) जैसे प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय कंटेंट क्रिएटर्स के लिए खुली है। इसमें खास तौर पर ट्रैवल व्लॉगर्स, ब्लॉगर, फूड व कल्चर इन्फ्लुएंसर्स और शॉर्ट वीडियो/रील बनाने वाले क्रिएटर्स आवेदन कर सकते हैं।

पर्यटन और क्रिएटर्स दोनों को होगा फायदा

पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस पहल से झारखंड की प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और स्थानीय व्यंजन सोशल मीडिया पर बड़े स्तर पर प्रमोट होंगे। इससे एक तरफ जहां राज्य के पर्यटन क्षेत्र को नई दिशा और गति मिलेगी, वहीं दूसरी ओर कंटेंट क्रिएटर्स को भी आर्थिक लाभ और प्रोत्साहन प्राप्त होगा।

योजना से स्थानीय स्तर पर युवाओं को अपनी रचनात्मकता दिखाने का अवसर मिलेगा और साथ ही झारखंड का पर्यटन एवं संस्कृति वैश्विक मंच पर नई पहचान बना सकेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

बिरसा मुंडा तीरंदाजी एकेडमी सिल्ली के खिलाड़ी हैदराबाद रवाना

सिल्ली मुरी में अंचल अधिकारी के निर्देश पर प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव जलाए जा रहे हैं, ग्रामीणों ने की सराहना

जमशेदपुर:ऑल झारखंड संगीत प्रतियोगिता में साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा की शिक्षिका एवं छात्रा का उत्कृष्ट प्रदर्शन

रेल मंत्री से मिले संजय सेठ, नई ट्रेनें चलाने और फेरा बढ़ाने का किया आग्रह

नितिन गडकरी से मिले सांसद विष्णु दयाल राम, गढ़वा-पलामू में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर की चर्चा

सीएम हेमंत सोरेन से असम आदिवासी समन्वय समिति भारत के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, समुदाय की पहचान, अधिकार और भविष्य पर हुई चर्चा