Nepal vs West Indies, 1st T20I: नेपाल क्रिकेट टीम ने क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय लिख दिया है। 27 सितंबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले T20I मुकाबले में नेपाल ने दो बार की टी20 विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को 19 रनों से हराकर सनसनी मचा दी। यह जीत कई मायनों में खास है, क्योंकि नेपाल ने पहली बार किसी ICC फुल मेंबर यानी टेस्ट खेलने वाले देश को अंतरराष्ट्रीय मैच में हराया है। इसी के साथ नेपाल ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है।
नेपाल की संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। महज 12 रन पर दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए। लेकिन कप्तान रोहित पौडेल (38 रन, 35 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का) और कौशल माला (30 रन, 21 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) ने तीसरे विकेट के लिए अहम अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला। इसके बाद गुलशन झा ने 16 गेंदों में दो शानदार छक्के लगाते हुए 22 रन जोड़े। दीपेंद्र सिंह ऐरी ने भी 19 गेंदों पर 17 रन बनाकर योगदान दिया। निर्धारित 20 ओवर में नेपाल की टीम 8 विकेट पर 148 रन बना पाई।
होल्डर और बिदाईसी की गेंदबाजी
वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 विकेट चटकाए। वहीं, नवीन बिदाईसी ने 3 विकेट हासिल किए। इन दोनों की घातक गेंदबाजी के बावजूद नेपाल ने बोर्ड पर चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर दिया।
वेस्टइंडीज की निराशाजनक बल्लेबाजी
149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 76 रन तक पहुंचते-पहुंचते उसके 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 129 रन ही बना सकी। कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सका।
नवीन बिदाईसी ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए। विकेटकीपर अमीर जंगू और फैबियन एलन ने 19-19 रन जोड़े, जबकि कप्तान अकील हुसैन ने तेज 18 रन बनाए।
नेपाल की शानदार गेंदबाजी
नेपाल के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका ही नहीं दिया। कुशल भुर्टेल ने 2 विकेट लिए। वहीं दीपेंद्र सिंह ऐरी, करण केसी, नंदन यादव, ललित राजबंशी और कप्तान रोहित पौडेल को 1-1 सफलता मिली।
ऐतिहासिक जीत
नेपाल की यह जीत सिर्फ एक मैच की जीत नहीं बल्कि उसकी क्रिकेट यात्रा के लिए ऐतिहासिक मील का पत्थर है। पहली बार किसी टेस्ट खेलने वाली टीम को हराने के बाद नेपाल ने साबित कर दिया कि वह अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर किसी को भी चुनौती देने की क्षमता रखता है।
Nepal vs West Indies, 1st T20I: नेपाल ने रचा इतिहास, 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को दी पटखनी

