ब्यूनस आयर्स: अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में एक हृदय विदारक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। राजधानी की सड़कों पर हजारों लोग अचानक प्रदर्शन करने उतर आए और तीन युवतियों की हत्या के खिलाफ न्याय की मांग करने लगे। यह मामला न सिर्फ क्रूरता की हदें पार करता है, बल्कि ड्रग माफिया की दहशत और सोशल मीडिया के काले इस्तेमाल को भी उजागर करता है।
पांच दिन से थीं लापता, आंगन में मिला शव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 20 वर्षीय चचेरी बहनें मोरेना वर्डी और ब्रेंडा डेल कैस्टिलो, साथ ही उनकी 15 साल की साथी लारा गुटिरेज पांच दिन पहले रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई थीं। परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन शुक्रवार को उनका शव एक घर के आंगन से बरामद किया गया।
हत्या का आरोप ड्रग गिरोह पर
अधिकारियों का कहना है कि इस वारदात के पीछे ड्रग माफिया का हाथ है। कुछ खबरों में दावा किया गया कि हत्यारों ने इस क्रूर कृत्य को इंस्टाग्राम पर लाइव भी दिखाया, हालांकि इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा ने कहा है कि उन्हें लाइवस्ट्रीम का कोई सबूत नहीं मिला। फिलहाल कंपनी की टीम स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर जांच में सहयोग कर रही है।
परिजनों का आक्रोश
पीड़ित युवती ब्रेंडा के पिता लियोनेल डेल कैस्टिलो ने प्रदर्शन में शामिल होकर कहा कि अब महिलाओं को पहले से कहीं अधिक सुरक्षा दिए जाने की जरूरत है। उन्होंने भावुक होते हुए बताया कि अत्यधिक दुर्व्यवहार के कारण वे अपनी बेटी की लाश की पहचान भी नहीं कर पाए। वहीं, दादा एंटोनियो डेल कैस्टिलो ने हत्यारों को खून का प्यासा बताते हुए कहा कि ऐसा व्यवहार किसी जानवर के साथ भी नहीं किया जाता।
दरिंदगी की हदें पार
अर्जेंटीनी मीडिया रिपोर्ट्स ने खुलासा किया कि युवतियों के साथ अमानवीय यातनाएं दी गईं। उनकी उंगलियां काटी गईं, नाखून उखाड़े गए, पीटा गया और आखिर में गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी गई। इस बर्बरता की खबर सामने आने के बाद पूरे देश में गुस्से की लहर फैल गई है।
पांच संदिग्ध गिरफ्तार
राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री पेट्रीसिया बुलरिच ने शुक्रवार को पांचवें संदिग्ध की गिरफ्तारी की घोषणा की। इस तरह अब तक तीन पुरुष और दो महिलाएं पकड़े जा चुके हैं। बताया गया कि पांचवां आरोपी अपराधियों को कार और रसद उपलब्ध कराने में मदद कर रहा था। उसे बोलीविया की सीमा से लगे शहर विलाजोन से गिरफ्तार किया गया।
न्याय की मांग तेज
इस घटना ने अर्जेंटीना में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। राजधानी में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान हजारों लोग नारे लगाते हुए सरकार से मांग कर रहे थे कि न केवल अपराधियों को कड़ी सजा मिले, बल्कि ऐसे मामलों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
अर्जेंटीना में Instagram LIVE पर तीन युवतियों की हत्या: ड्रग गैंग ने उंगलियां काटी, नाखून उखाड़े, पीटा, फिर गला घोंटा; विरोध में सड़कों पर उतरे हजारों लोग

