Arattai App: भारत की टेक कंपनी जोहो कॉर्पोरेशन की मैसेजिंग ऐप Arattai इन दिनों धूम मचा रही है। कुछ दिन पहले तक जहां रोजाना लगभग तीन हजार लोग इसका इस्तेमाल कर रहे थे, वहीं अब यह संख्या कई गुना बढ़कर 3.5 लाख से अधिक तक पहुंच चुकी है।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अपील के बाद लोगों ने इस ऐप को तेजी से डाउनलोड करना शुरू कर दिया। यही कारण है कि कुछ ही दिनों में Arattai ऐप स्टोर पर सोशल नेटवर्किंग कैटेगरी में पहले स्थान पर पहुंच गई है। कंपनी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।
क्या है Arattai?
‘Arattai’ तमिल भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ होता है अनौपचारिक बातचीत। जोहो ने इसे वर्ष 2021 में एक साइड प्रोजेक्ट के रूप में लॉन्च किया था। उस समय इसे ज्यादा पहचान नहीं मिली थी, लेकिन अब अचानक यह यूजर्स के बीच लोकप्रिय हो गई है।
फीचर्स और प्राइवेसी
Arattai में व्हाट्सएप जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं—
पर्सनल चैट और ग्रुप चैट
वॉइस नोट
इमेज और वीडियो शेयरिंग
इसके अलावा, इसमें वॉइस और वीडियो कॉल एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड हैं। हालांकि, पर्सनल चैट के लिए यह सुविधा अभी उपलब्ध नहीं है। जोहो का दावा है कि ऐप में प्राइवेसी को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है और कंपनी कभी भी यूजर्स के पर्सनल डेटा का मोनेटाइजेशन नहीं करेगी।
सर्वर पर दबाव और नई चुनौतियां
तेजी से बढ़ते यूजर्स की संख्या ने कंपनी की तैयारियों की परीक्षा ले ली है। जोहो के को-फाउंडर श्रीधर वेंबू ने बताया कि अचानक से आए यूजर्स की भीड़ को संभालने के लिए इमरजेंसी आधार पर इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करना पड़ रहा है। सर्वर पर बढ़ते दबाव के चलते फिलहाल कई यूजर्स को OTP रिसीव करने में देरी और कॉन्टैक्ट सिंक करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
पूरी तरह भारत में बनी यह ऐप अब व्हाट्सएप का एक बड़ा विकल्प बनकर सामने आ रही है। यदि कंपनी तकनीकी चुनौतियों को तेजी से पार कर लेती है, तो Arattai आने वाले दिनों में भारतीय यूजर्स के बीच स्थायी विकल्प बन सकती है।