जमशेदपुर:गोलमुरी के गाड़ाबासा से एक सनसनी खेज खबर आ रही है। जहां बीती रात कथित रूप से तंत्र-मंत्र के चक्कर में एक दोस्त ने ही दोस्त की चाकू से गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते हैं पुलिस तुरंत एक्शन में आई और आरोपी संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटनास्थल से एक चापड़ भी बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अजय उर्फ झंटू एक पेंट दुकान में काम करता था। अजय उर्फ झंटू के दोस्त संदीप को तंत्र विद्या में ज्यादा विश्वास है। वह सोमवार शाम को अजय को अपने साथ कमरे में ले गया और वहां शराब पिलाई। इसके बाद 12 बजते ही गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। स्थानीय लोग अजय की चीख सुनकर कमरे की ओर गए तो देखा कि अजय लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था।
इस दौरान हाथपाई में संदीप भी घायल हुआ है। स्थानीय लोगों ने संदीप को पकड़ लिया और सूचना पुलिस को दी। घायल अजय को टीएमएच पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हाल ही में अजय के पिता की भी मौत हो गई थी।










