ख़बर को शेयर करें।

बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरी खुर्द निवासी रीशा देवी उम्र 27 वर्ष की मौत मिट्टी के कच्चे दीवार गिरने से दबने से हो गई। घटना शनिवार सुबह छः बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक रीशा देवी अपनी बच्ची माही कुमारी उम्र 5 वर्ष को शौच कराने के लिए गली से गुजर रही थी। इतने में मिट्टी का कच्चा दीवाल अचानक भरभरा कर उस पर गिर गया। जिससे वह दिवाल से दब गई और बेटी खुद को बचाने में सफल हो गई। वहीं आस पास के ग्रामीण जब दीवाल गिरने की आवाज सुनकर घर से बाहर निकले तो देखा कि महिला मिट्टी के दीवाल के नीचे दबी हुई थी। उसे देख ग्रामीणों ने दबे महिला को आनन फानन में निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए तत्काल बिशुनपुरा ले गए। जहां गंभीर स्थिति को देख परिजन जिला मुख्यालय सदर अस्पताल गढ़वा ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। वहीं घटना के दौरान उसके साथ जा रही पांच साल की बच्ची बाल बाल बच गई।

जहां मौत की खबर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। घर के लोगो का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं परिजनों ने बताया कि मृतिका का पति ओड़िसा में काम करता है। जहां उससे मोबाइल से संपर्क हुआ है। वहीं मृतिका के पति कुंवर पासवान के आने पर महिला की अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *