बिहार:भोजपुरी स्टार पवन सिंह के फिर से एक बार चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है और उनकी गतिविधि भी इस और संकेत दे रही है जिससे पूरा यकीन हो गया है कि वह फिर से एक बार सक्रिय राजनीति में लौट सकते हैं। खबर आ रही है कि वे वे एनडीए से बिहार के आरा से चुनाव लड़ सकते हैं।चर्चा है कि वे उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) जॉइन कर सकते हैं। आज मंगलवार को वे दिल्ली में उपेंद्र कुशवाहा से मिलने वाले भी हैं।
बता दें कि इसके पूर्व सोमवार को पवन सिंह ने बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े और नेता ऋतुराज सिन्हा से मुलाकात की थी। सूत्रों के अनुसार, पवन सिंह आरा विधानसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार बनकर चुनाव लड़ना चाहते हैं। अगर ऐसा होता है, तो शाहाबाद क्षेत्र (भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर) की 22 सीटों पर इसका असर देखा जा सकता है।
बिजनेस रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ प्रोग्राम छोड़ा
हाल ही में पवन सिंह ने बिजनेस रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ को छोड़ दिया। शो से बाहर आते समय उन्होंने कहा – “मेरी जनता ही मेरा भगवान है, और चुनाव के वक्त मेरा फर्ज है कि मैं उनके बीच रहूं।” उनके इस बयान से साफ हो गया कि अब उनका फोकस पूरी तरह राजनीति पर है।
पहले भी लड़ चुके हैं चुनाव
2024 लोकसभा चुनाव में पवन सिंह ने काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था। वे चुनाव तो हार गए, लेकिन उन्होंने यह साबित कर दिया कि उनका प्रभाव बढ़ रहा है। उनके चुनाव प्रचार का असर बक्सर और सासाराम जैसी सीटों पर भी दिखा, जहां बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा।
बीजेपी नेताओं से मिल चुके हैं पवन सिंह
हाल ही में उन्होंने आरा में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह से मुलाकात की थी। आरके सिंह ने इस दौरान कहा कि पवन सिंह को दोबारा बीजेपी में आना चाहिए।
तेजस्वी यादव की तारीफ कर चुके हैं
एक इंटरव्यू में पवन सिंह ने तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए कहा था “तेजस्वी जब बोलते हैं तो दिल को छू जाते हैं। वो जमीनी नेता हैं।” पढ़ाई को लेकर उन्होंने कहा “मैं भी सिर्फ छठी पास हूं, लेकिन मेरे साथ पढ़े-लिखे लोग काम करते हैं। काम करने की नीयत होनी चाहिए, पढ़ाई ही सब कुछ नहीं है।”
पत्नी ज्योति सिंह भी लड़ सकती हैं चुनाव
पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह भी राजनीति में कदम रख चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने मुकेश सहनी से मुलाकात की थी। वो पहले ही कह चुकी हैं कि वे 2025 में विधानसभा चुनाव लड़ेंगी।