---Advertisement---

लातेहार: विधायक प्रतिनिधि की पत्नी का पहले रेप विरोध करने पर मर्डर, खुलासे से हड़कंप

On: September 30, 2025 9:09 PM
---Advertisement---

लातेहार:विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव की पत्नी का पहला रेप किया गया था और विरोध करने पर उसका मर्डर कर दिया गया और इस कांड को उनके एक रिश्तेदार ने ही अंजाम दिया है। ऐसा खुलासा डीएसपी शिवपूजन बहेलिया ने की। उनके खुलासे सनसनी मच गई है

DSP ने मीडिया को बताया कि बीते हफ्ते लातेहार के बारेसांड़ थाना क्षेत्र के बारेसांड़ गांव में विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव की पत्नी रिंकी देवी की हत्या कर दी गयी थी। उसे कुल्हाड़ी से काट डाला गया था। संदेही गुनहगार लक्ष्मण यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी भी बारेसांड़ गांव का ही रहने वाला है।

DSP शिवपूजन बहेलिया ने बताया मनोज यादव की पत्नी रिंकी देवी बीते 26 सितंबर की दोपहर से लापता हो गई थी। खोजबीन के बाद 27 सितंबर को गांव के बगल वाले जंगल में उसकी बॉडी मिली। मनोज यादव के आवेदन के आधार पर पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू की। अनुसंधान के क्रम में पुलिस को कुछ क्लू मिले जिसके आधार पर लक्ष्मण यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान लक्ष्मण यादव ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस को दिये अपने बयान में उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसने रिंकी देवी जंगल में दातून तोड़ने गयी थी। वह भी वहां मौजूद था। रिंकी देवी को देख कर उसकी नीयत डोल गयी। उसने रिंकी देवी की आबरू लूट ली। वह जब प्रतिरोध करने लगी और बोली कि सारी बात गांव वालों को बता देगी, तो उसकी हत्यी कर दी। कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। डीएसपी ने बताया कि आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में उपयोग की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now