---Advertisement---

भूकंप ने फिलीपींस में मचाई तबाही, अब तक 60 लोगों की मौत; कई घायल

On: October 1, 2025 9:01 AM
---Advertisement---

Philippines Earthquake: फिलीपींस के मध्य हिस्से में मंगलवार रात आए भीषण भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। सेबू प्रांतीय सूचना कार्यालय के अनुसार अब तक 60 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि दर्जनों लोग घायल हैं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने भूकंप की तीव्रता 6.9 दर्ज की है।

भूकंप का केंद्र बोगो शहर के उत्तर-पूर्व में लगभग 17 किलोमीटर दूर था। इस तटीय शहर की आबादी करीब 90 हजार है और यहीं से सबसे ज्यादा मौत की खबर आई है। कई इमारतें ढह गईं, सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई।

सेन रेमिजियो में भी मौतें, पानी-खाद्य संकट

सेन रेमिजियो टाउन में भी छह लोगों की जान गई है, जिनमें तीन कोस्ट गार्ड कर्मी, एक फायरफाइटर और एक बच्चा शामिल हैं। यहां की जल आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। उप मेयर अल्फी रेनिस ने लोगों से खाने और पीने के पानी की तत्काल मदद की अपील की है।

मलबे में दबे हो सकते हैं लोग

स्थानीय अधिकारी विल्सन रामोस ने आशंका जताई है कि अब भी कई लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक एक जिम और एक सार्वजनिक भवन के गिरने की पुष्टि हुई है। अंधेरे और लगातार आ रहे आफ्टरशॉक्स से राहत कार्यों में मुश्किलें आ रही हैं।

बंटायन टाउन में दहशत का माहौल

भूकंप का असर बंटायन रिजॉर्ट टाउन में भी देखा गया। वहां के निवासी मार्थम पसीलन ने बताया कि जब वे चर्च के पास खड़े थे तभी जोरदार धमाके के साथ पत्थर गिरने लगे। उन्होंने कहा, “मैं डर से हिल भी नहीं पाया, बस झटके खत्म होने का इंतजार करता रहा।”

बिजली आपूर्ति ध्वस्त, लाखों लोग अंधेरे में

भूकंप के झटकों से सेबू और आसपास के कई द्वीपों में पावर ग्रिड फेल हो गया। इससे लाखों लोग अंधेरे में डूब गए। एक फायरफाइटर रे कैनेटे ने बताया कि झटके इतने तीव्र थे कि वे और उनके साथी बाहर भागते वक्त जमीन पर गिर पड़े और घायल हो गए।

सरकार की अपील और विशेषज्ञों की चेतावनी

प्रांतीय गवर्नर पामेला बारिकुआत्रो ने फेसबुक लाइव के जरिए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि “खुले स्थानों पर रहें, दीवारों और ढांचों से दूर रहें और आफ्टरशॉक्स के लिए सतर्क रहें।”

विशेषज्ञों का कहना है कि फिलीपींस पैसिफिक रिंग ऑफ फायर पर स्थित है, इसलिए यहां अक्सर भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट आते रहते हैं। यही वजह है कि हर साल इस देश में औसतन 20 तूफान और भूकंप जैसी आपदाएं आती हैं।

सुनामी का खतरा नहीं

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने शुरू में इस भूकंप की तीव्रता 7.0 बताई थी, जिसे बाद में संशोधित कर 6.9 कर दिया गया। वहीं, पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर ने स्पष्ट किया है कि इस भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now