---Advertisement---

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

On: October 1, 2025 8:56 AM
---Advertisement---

बेंगलुरु: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के अध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। बुधवार सुबह अस्वस्थ महसूस करने के बाद उन्हें बेंगलुरु स्थित एमएस रमैया अस्पताल ले जाया गया, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।

डॉक्टरों की टीम ने उन्हें तुरंत भर्ती कर आवश्यक मेडिकल चेकअप और कई तरह के टेस्ट शुरू कर दिए हैं। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, खरगे की तबीयत सुबह अचानक खराब हुई थी, जिसके बाद परिजनों और करीबी सहयोगियों ने उन्हें बिना देर किए अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल प्रबंधन ने फिलहाल किसी गंभीर समस्या की पुष्टि नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है कि डॉक्टर लगातार उनकी सेहत की निगरानी कर रहे हैं और विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता लगातार खरगे के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी जुटा रहे हैं। वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

गौरतलब है कि मल्लिकार्जुन खरगे देश की राजनीति में एक महत्वपूर्ण नाम हैं और फिलहाल कांग्रेस पार्टी की कमान उनके हाथ में है। ऐसे में उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर ने पार्टी के भीतर चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now