दुबई: एशिया कप फाइनल के बाद शुरू हुआ ट्रॉफी विवाद अब और गहराता नजर आ रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने आखिरकार एशिया कप की ट्रॉफी ACC के दफ्तर में जमा करा दी है।
दरअसल, 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए फाइनल मैच के बाद भारतीय टीम ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। इसके बावजूद नकवी ने ट्रॉफी किसी अन्य अधिकारी को सौंपने के बजाय अपने साथ होटल ले गए और अड़ गए कि ट्रॉफी वही भारतीय खिलाड़ियों को देंगे।
BCCI का कड़ा रुख
दो दिन बाद हुई ACC की सालाना बैठक में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस मामले पर नाराजगी जताई। भारतीय प्रतिनिधियों ने साफ कहा कि चैंपियन बनने के बावजूद टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं दिया जाना बेहद आपत्तिजनक है। सूत्रों के मुताबिक, BCCI ने नकवी को चेतावनी भी दी कि अगर उन्होंने ट्रॉफी वापस नहीं की तो उनके खिलाफ महाभियोग लाया जा सकता है और उन्हें ACC प्रमुख का पद छोड़ना पड़ सकता है।
नकवी की सफाई
बैठक के दौरान नकवी ने कहा कि उन्हें लिखित रूप से कहीं से यह सूचना नहीं दी गई थी कि भारतीय टीम उनसे ट्रॉफी लेने से मना कर देगी। उन्होंने यह भी कहा – “मैं तो वहां बिना वजह एक कार्टून की तरह खड़ा था।”
हालांकि, BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने साफ कर दिया कि यह मामला नवंबर में होने वाली ICC मीटिंग तक भी पहुंच सकता है।
आगे क्या होगा?
फिलहाल ट्रॉफी ACC के दफ्तर में जमा है। अब इसे भारत को किस प्रक्रिया से सौंपा जाएगा, इस पर फैसला बाकी है। अगर BCCI महाभियोग प्रस्ताव लाता है और सदस्य देश इसके पक्ष में मतदान करते हैं, तो नकवी को पद से हटना पड़ेगा। हालांकि अभी इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।
28 सितंबर को हुए एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब जीता था। मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम इंडिया ने बिना ट्रॉफी के ही जीत का जश्न मनाया और अगले दिन टीम बिना ट्रॉफी के ही भारत लौटी।
यह पूरा विवाद अब क्रिकेट की राजनीति में बड़ा मुद्दा बन चुका है और आने वाले दिनों में यह तय करेगा कि ACC के भीतर भारत और पाकिस्तान के रिश्ते किस दिशा में जाएंगे।
एशिया कप ट्रॉफी विवाद: मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी ACC ऑफिस में जमा कराई, BCCI ने दी थी पद से हटाने की चेतावनी

