रांची: झारखंड की मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हुईं वरिष्ठ IAS अधिकारी अलका तिवारी को राज्य का नया निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रोजेक्ट भवन में उनके सेवानिवृत्ति समारोह के दौरान यह घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि अलका तिवारी ने अपने पूरे कार्यकाल में प्रशासनिक कुशलता और ईमानदारी का परिचय दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए पद पर भी तिवारी पूरी निष्पक्षता और दक्षता के साथ कार्य करेंगी।
सीएम सोरेन ने कहा – “अलका तिवारी ने मुख्य सचिव के रूप में राज्य को अपनी सेवाएं दीं। अब वे निर्वाचन आयुक्त के तौर पर चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से संपन्न कराएंगी। सरकार को विश्वास है कि उनके आने से नगर निकाय चुनावों की दिशा में ठोस पहल होगी।”
गौरतलब है कि झारखंड में लंबे समय से नगर निकाय चुनाव लंबित हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद खाली होने के कारण चुनाव प्रक्रिया में देरी हो रही थी। इसको लेकर झारखंड हाईकोर्ट कई बार सरकार को फटकार लगा चुका है और शीघ्र चुनाव कराने का निर्देश भी दिया था।
ऐसे हालात में अलका तिवारी की नियुक्ति राज्य सरकार के लिए एक बड़ी राहत मानी जा रही है। जानकारों का मानना है कि उनकी नियुक्ति के बाद नगर निकाय चुनाव की तैयारियां अब तेज़ी से आगे बढ़ेंगी और राज्य में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती मिलेगी।
झारखंड में निकाय चुनाव को लेकर सुगबुगाहट, अलका तिवारी बनीं राज्य निर्वाचन आयुक्त

