सिमडेगा: जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तुमडेगी चर्च में देर रात लगभग ढाई से तीन बजे के बीच हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल दिया। करीब 12 की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने चर्च में घुसकर दो धर्मगुरुओं पर हमला किया और नकदी लूट ली।
जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने सबसे पहले डीन सह पल्ली पुरोहित थोमस सोरेंग और सहायक पल्ली पुरोहित इमैनुएल बाघवार को रस्सी से बांध दिया और मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद उन्होंने हथियार के बल पर पैसे और कीमती सामान की मांग की। भयभीत धर्मगुरुओं ने उन्हें जानकारी दी, जिसके बाद अपराधी चर्च से करीब 3.50 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए।
घटना के तुरंत बाद घायल धर्मगुरुओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां सिविल सर्जन डॉ. सुंदर मोहन समद की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है।
सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी, डीएसपी रणवीर सिंह, एसडीपीओ बैजू उरांव और प्रशिक्षु डीएसपी रविकांत साव अस्पताल पहुंचे और धर्मगुरुओं से घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
एसपी मोहम्मद अर्शी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अपराधियों ने मुख्यतः लूट के उद्देश्य से वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल जेवरात लूटने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व बोलबा के समसेरा चर्च में भी इसी तरह की घटना हुई थी, जिसमें धर्मगुरुओं को निशाना बनाया गया था।
घटना के बाद इलाके में आक्रोश है। विधायक भूषण बाड़ा ने इस हमले को “पूरे समाज की शांति और भाईचारे पर हमला” करार देते हुए धार्मिक स्थलों और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है। वहीं कांग्रेस नेता दिलीप तिर्की ने कहा कि ऐसी घटनाएं सिमडेगा को पुराने आपराधिक माहौल की ओर ले जा रही हैं, जो बेहद चिंताजनक है।
झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना ने भी घटना की निंदा करते हुए अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
इस हमले की हर तरफ निंदा हो रही है और लोग प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की अपेक्षा कर रहे हैं।
सिमडेगा: 12 नकाबपोश अपराधियों ने चर्च में की डकैती, दो धर्मगुरुओं को बांधकर पीटा

