---Advertisement---

दिल्ली में भारी बारिश की वजह से पीएम मोदी का कार्यक्रम रद्द, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया रावण दहन; सोनिया गांधी का भी प्रोग्राम कैंसिल

On: October 2, 2025 10:29 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: विजयादशमी पर गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में दिनभर हुई तेज बारिश ने दशहरा उत्सव का रंग फीका कर दिया। मौसम की मार का असर रामलीलाओं और रावण दहन के कार्यक्रमों पर भी साफ दिखाई दिया। कई जगहों पर तेज हवाओं के कारण पंडाल गिर गए, वहीं रावण के पुतले भी भीगकर खड़े रह गए।

बारिश की वजह से सबसे बड़ा असर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम पर पड़ा। पीएम मोदी को पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज क्षेत्र के आईपी एक्सटेंशन में आयोजित विजयदशमी समारोह में शामिल होना था। हजारों लोग शाम करीब 6 बजे तक मैदान में जुट चुके थे, लेकिन भारी बारिश के चलते कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।

लालकिला मैदान में श्री धार्मिक लीला समिति द्वारा आयोजित दशहरा समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। राष्ट्रपति ने प्रतीकात्मक रूप से तीर चलाकर रावण के पुतले का दहन किया और लोगों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि “मानवता अच्छाई की जीत से ही फलती-फूलती है। भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के रावण पर मानवता की विजय का प्रतीक है। हम भारत माता की रक्षा करने वाले प्रत्येक योद्धा को नमन और आभार प्रकट करते हैं।”

वहीं, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का लालकिला मैदान में नव श्री धार्मिक रामलीला समिति के दशहरा कार्यक्रम में शामिल होना तय था, लेकिन बारिश के चलते उन्हें भी अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पीतमपुरा में आयोजित रावण दहन समारोह में शामिल होना था, मगर वहां भी पंडाल भीग गए और कार्यक्रम प्रभावित हुआ।

तेज बारिश ने भले ही दिल्ली-एनसीआर के दशहरा समारोहों की रौनक कुछ कम कर दी, लेकिन लोगों का उत्साह बरकरार रहा। भीगी रावण प्रतिमाओं और गिरे पंडालों के बीच भी कई जगह पर लोगों ने अपने-अपने स्तर पर विजयदशमी का पर्व मनाया और अच्छाई की जीत का संदेश दिया

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now