पेशावर: पाकिस्तान एक बार फिर बम धमाकों से दहल उठा। गुरुवार को पेशावर में हुए विस्फोट में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि चार सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने आशंका जताई है कि यह हमला कानून प्रवर्तन एजेंसियों को निशाना बनाकर किया गया था।
स्थानीय मीडिया डॉन के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, यह धमाका पेशावर कैपिटल सिटी पुलिस ऑफिस के दायरे में हुआ। कैपिटल सिटी पुलिस ऑफिसर (सीसीपीओ) मियां सईद ने पुष्टि की कि विस्फोटक उपकरण को पुलिस की मोबाइल वैन के रास्ते में लगाया गया था। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
पाकिस्तान के पेशावर में बम विस्फोट, 9 लोगों की मौत; 4 घायल













