---Advertisement---

बैंकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव: अब कुछ ही घंटों में क्‍ल‍ियर होगा चेक, RBI ने शुरू की नई व्यवस्था

On: October 4, 2025 11:15 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश की बैंकिंग प्रणाली में बड़ा बदलाव करते हुए फास्ट चेक क्लियरेंस सिस्टम (Fast Cheque Clearance System) शुरू करने का ऐलान किया है। यह नई व्यवस्था 4 अक्टूबर 2025 से लागू हो गई है। अब ग्राहकों को चेक क्लियर होने के लिए 1-2 दिन इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि चेक जमा कराने के उसी दिन खाते में पैसे जमा हो जाएंगे।

कैसे काम करेगा नया सिस्टम

अब तक चेक क्लियरेंस में एक से दो दिन का समय लगता था, लेकिन RBI ने इसे Continuous Cheque Clearing मोड में बदल दिया है।
इस सिस्टम के तहत:

सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जो भी चेक जमा होंगे, उनकी इमेज और डेटा तुरंत स्कैन होकर क्लियरिंग हाउस को भेजी जाएगी।

क्लियरिंग हाउस को शाम 7 बजे तक चेक की पुष्टि करनी होगी।

अगर बैंक तय समय में जवाब नहीं देता है, तो चेक अपने-आप क्लियर माना जाएगा।

दो चरणों में लागू होगी व्यवस्था

1. पहला चरण (4 अक्टूबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक):
बैंक को चेक कन्फर्म करने के लिए शाम 7 बजे तक का समय मिलेगा।

2. दूसरा चरण (3 जनवरी 2026 से):
बैंकों को चेक की पुष्टि करने के लिए केवल 3 घंटे का समय मिलेगा। उदाहरण के लिए — अगर चेक सुबह 10 बजे भेजा गया है, तो उसे दोपहर 2 बजे तक क्लियर करना होगा।

कहां से होगी शुरुआत

शुरुआत में यह सिस्टम दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे बड़े शहरों के क्लियरिंग ग्रिड पर लागू किया गया है। धीरे-धीरे इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।
RBI का कहना है कि इससे बैंकिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा और चेक भुगतान प्रक्रिया और भी तेज व पारदर्शी बनेगी।

सुरक्षा के लिए Positive Pay System अनिवार्य

RBI ने बड़े अमाउंट के चेक के लिए Positive Pay System को अनिवार्य कर दिया है। इस सिस्टम में ग्राहक को चेक जारी करने से पहले बैंक को महत्वपूर्ण विवरण (जैसे राशि, तारीख, लाभार्थी का नाम आदि) बताने होंगे। इससे धोखाधड़ी की संभावना घटेगी और गलत या फर्जी चेक ऑटोमैटिक क्लियर नहीं होंगे।

ग्राहकों और व्यवसायों को होगा फायदा

नई व्यवस्था से ग्राहकों को तेजी से भुगतान मिलेगा। लेन-देन की अनिश्चितता कम होगी। व्यवसायों का कैश फ्लो मैनेजमेंट बेहतर होगा। बैंकिंग सिस्टम की कार्यक्षमता और विश्वसनीयता बढ़ेगी।

RBI की अपील

RBI ने ग्राहकों से अपील की है कि वे चेक भरते समय पूरी सावधानी बरतें, विवरण सही लिखें, हस्ताक्षर स्पष्ट करें और खाते में पर्याप्त राशि रखें। इससे चेक अस्वीकृति या क्लियरेंस में देरी की संभावना कम होगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now