ख़बर को शेयर करें।

बगदाद: इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस ) का प्रमुख अब्दुल्ला माकी मुसलेह अल-रिफाई, जिसे अबू खादिजा के नाम से जाना जाता था, इराकी सुरक्षा बलों और अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन के संयुक्त ऑपरेशन में मारा गया। अबू खदीजा को इराक के साथ ही पूरी दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकी माना जाता था।

इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने शुक्रवार को अबू खदीजा की मौत की पुष्टि की। प्रधानमंत्री सुदानी ने कहा कि इराकी सुरक्षा बलों ने आतंकवादी समूह आईएसआईएस से लड़ने वाले अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के साथ मिलकर अब्दुल्ला माकी मुसलेह अल-रिफाई को मार गिराया, जिसे “इराक और दुनिया में सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक माना जाता था।”

अबू खदीजा एक बार फिर से ISIS की हुकूमत को स्‍थापित करने की कोशिश में जुटा था। अबू खदीजा की अगुआई में ISIS वेस्‍ट एशिया के साथ ही वेस्‍टर्न वर्ल्‍ड और एशिया में अपनी जड़ों को फिर से जमाने की कोशिश में जुटा था। अबु खदीजा के मारे जाने को ISIS के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। अबु खदीजा ISIS के टॉप लीडर्स में शामिल था और संगठन के ‘खलीफा’ यानी वैश्विक नेता के पद का दावेदार था। ISIS को हाल के वर्षों में भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इसके कई टॉप लीडर मारे जा चुके हैं। जिसमें 2019 में संगठन के पूर्व प्रमुख अबू बकर अल-बगदादी का भी नाम शामिल है। तब से संगठन के पास मजबूत नेतृत्व नहीं है क्योंकि इसके कई और नेता भी मारे जा चुके हैं। इन चुनौतियों के बावजूद, ISIS अब भी अपने सहयोगियों और नेटवर्क के जरिए मिडिल-ईस्ट और अन्य इलाकों के लिए खतरा बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *