ललमटिया थाना क्षेत्र में कुंआ सफाई के दौरान दम घुटने से एक बच्चे की हुई मौत, 5 की हालत गंभीर।

Estimated read time 1 min read
Spread the love

गोड्डा :- जिला के ललमटिया थाना क्षेत्र के भोडाय में एक कुएं की सफाई के दौरान 6 लोग बेहोश हो गए। इस दौरान एक बच्चे की मौत हो गई वहीं 5 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। दरअसल कुंए की सफाई करने के लिए पहले एक बच्चा कुएं के अंदर गया जब वह बेहोश हो गया तो उसे बचाने के लिए एक-एक करके पांच और लोग अंदर गए और सभी बेहोश हो गए। मृतक बच्चे का नाम मकशुद अंसारी है। इसके साथ ही कई लोग बेहोशी की हालत में हैं। सभी का इलाज ललमटिया मिशन अस्पताल में चल रहा है। वहीं कुछ लोगों को गोड्डा सदर अस्पताल भी रेफर किया गया है।

ऑक्सीजन की कमी के कारण बिगड़ी तबीयत,ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सूखे कुंए की सफाई करने के लिए पहले 2 लोग उसमें उतरे। ऑक्सीजन की कमी के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई। ऐसा देख एक और युवक कुंए में उन्हें बचाने उतरा। देखते-देखते 5 लोग कुंए के अंदर उतर गए। आसपास के लोगों ने जब हल्ला मचाया तो लोगों को कुंए से बाहर निकाला गया। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया । वही मौके पर राजमहल सांसद प्रतिनिधि मानस दत्ता भी रेफरल अस्पताल पहुंचकर सभी मरीजों का हालचाल को जाना, साथ ही हर संभव मदद का उन्होंने भरोसा दिलाया है। घटना की सूचना मिलने के बाद अस्पताल परिसर में देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।