---Advertisement---

पलामू: स्कूल बस ने आंगनबाड़ी जा रहे बच्चे को कुचला, हुई मौत ‌

On: October 17, 2025 11:13 AM
---Advertisement---

हुसैनाबाद (पलामू): पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दुलहर गांव के पास एक निजी स्कूल वैन की टक्कर से चार वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रविंद्र राम के पुत्र मायानंद के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, सुबह मायानंद आंगनबाड़ी केंद्र जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक निजी स्कूल वैन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल बच्चे को परिजन आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही हुसैनाबाद थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव में मातम छा गया है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

गौरतलब है कि इससे पहले मेदिनीनगर में मंगलवार को भी एक निजी स्कूल बस की चपेट में आने से एलकेजी के छात्र विनीत यादव की मौत हो गई थी। लगातार हो रही ऐसी घटनाएं स्कूली वाहनों की लापरवाही और सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूली वाहनों की नियमित जांच की जाए और सुरक्षा दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें