---Advertisement---

मझिआंव: पूर्व सांसद ददई दुबे के निधन पर शोक सभा आयोजित कर दी गई श्रद्धांजलि

On: July 11, 2025 3:35 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं धनबाद के पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे के निधन पर मझिआंव प्रखंड कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व युवा समाजसेवी मारुति नंदन सोनी एवं आनंद कुमार यादव ने किया।

सभा की शुरुआत दो मिनट के मौन के साथ दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने “ददई दुबे अमर रहें” जैसे नारे लगाए और उनके समाजसेवा, संघर्ष और सादगीपूर्ण कार्यशैली को याद करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी।

सभा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और उन्हें जननेता बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now