अभय मांझी
लातेहार: जिले के मनिका प्रखण्ड स्थित बड़काडीह पंचायत के ग्राम आँटीखेता में संयुक्त आम सभा मंच के तत्वाधान में चतरा लोकसभा सांसद कालीचरण सिंह का आगमन हुआ। ग्रामीणों ने संसद कालीचरण सिंह का स्वागत पारंपरिक बाजे – गाजे और गीतों के साथ किया। बड़काडीह पंचायत के मुखिया धनलाल उरांव , बरवाडीह प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी ने बुके एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।

ग्रामीणों ने सांसद कालीचरण सिंह को अपनी समस्याओं से अवगत कराया और ग्राम सभा के माध्यम से मांग किया कि आँटीखेता क्षेत्र में रेलवे हाल्ट स्टेशन का निर्माण कराया जाए। यहां से धनबाद रेलमंडल अंतर्गत लातेहार जिला के बरवाडीह बरकाखाना रेल मार्ग पर भारतीय रेलवे से जनहित से जुड़े मुद्दे पर आवश्यक कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने संसद को अवगत कराया कि कुमाण्डीह स्टेशन में रांची सासाराम एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित किया जाए। ग्राम आँटीखेता और गुवा में रेलवे क्रॉसिंग अंडरपास का निर्माण जन – सुरक्षा के दृष्टिकोण से किया जाए। आँटीखेता गाँव में रेलवे हाल्ट स्टेशन रेलवे क्रॉसिंग का निर्माण कराया जाए ताकि गुवा , होसिर ओपाग बरवाडीह सेमरी डासडीह भट्टको हुमामारा प्रभावित क्षेत्र है। जहां रेलवे हाल्ट नहीं है। जिससे ग्रामीणों को कहीं आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। आँटीखेता क्षेत्र में रेलवे हॉल स्टेशन बनने से यात्रियों विद्यार्थियों किसानों ग्रामीणों को बड़ी सुविधा मिलेगी । सांसद कालीचरण सिँह को इस बात से भी अवगत कराया गया कि अंडर पास नहीं रहने के कारण लोग रेलवे लाइन को जान जोखिम में डालकर पार करते हैं । पूर्व में रेलवे लाइन पार करते समय 6 घटनाएं हो चुकी है। धनबाद रेल मंडल अंतर्गत लातेहार जिला के बरवाडीह बरकाखाना रेल मार्ग पर मांग ग्रामीणों ने किया ।ग्रामीणों ने संसद कालीचरण सिंह को समस्याओं से अवगत कराया।
