---Advertisement---

हाटगम्हरिया में ट्रेलर और सवारी गाड़ी की भिड़ंत, तीन की मौत; दर्जनभर यात्री घायल

On: September 16, 2025 10:14 AM
---Advertisement---

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कुईड़ा गांव के समीप जंगल में ट्रेलर (जेएच05डीजे 1043) और सवारी गाड़ी (ओआर14जे 6608) के बीच जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे में सवारी गाड़ी के चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, सवारी गाड़ी बाजार से यात्रियों को लेकर करांजिया माइंस के चिनिबाई की ओर जा रही थी। गाड़ी में नीचे बैठे यात्रियों के अलावा आठ लोग छत पर भी सवार थे। दोपहर करीब 12 बजे सामने से आ रहे ट्रेलर ने जीप को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए और छत पर बैठे कई लोग सड़क किनारे जा गिरे।

हादसे में रघुनाथपुर टोला निवासी 28 वर्षीय कैरा सिंकु और 30 वर्षीय रामो हाईबुरु मौके पर ही मौत का शिकार हो गए। वहीं, जीप चालक 42 वर्षीय चंद्रमोहन हेम्ब्रम गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत ओडिशा के चंपुआ अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।

घायलों में रघुनाथपुर निवासी जोटिया सिंकु, गोपाल सिंकु, रघुनाथ सिंकु, जोटिया हाईबुरु, छोटा माहुलडिया निवासी संजु हेस्सा और उनका ढाई वर्षीय पुत्र आर्यान हेस्सा समेत अन्य शामिल हैं। सभी घायलों को पहले कुमारडुंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया और घायल यात्रियों को अस्पताल भेजा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now