जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन की मुख्य सड़क पर रविवार की देर रात एक अनोखा नजारा देखने को मिला जब एक अधेड़ महिला ने अचानक एक युवक को बीच सड़क पर पकड़ कर मारपीट शुरू कर दी। इस घटना ने कुछ ही पलों में लोगों का ध्यान खींचा और सड़क पर भीड़ जुट गई। करीब 20 मिनट तक जारी रहने वाले इस ड्रामे ने स्टेशन रोड का माहौल पूरी तरह उथल-पुथल कर दिया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला और युवक दोनों नशे की हालत में थे। महिला युवक पर जोर-शोर से उसके मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप लगा रही थी। वहीं युवक ने सफाई देते हुए कहा कि वह अकेला नहीं था, उसके साथ एक अन्य युवक भी था जो मोबाइल फोन चोरी करने वाला था।
यह विवाद तब शारिरिक झगड़े में बदल गया जब महिला ने युवक को पकड़कर सार्वजनिक रूप से उसकी पिटाई शुरू कर दी। दोनों के बीच तीखी नोकझोंक इतनी बढ़ गई कि आसपास मौजूद लोग यह देखकर स्तब्ध रह गए। हालांकि, किसी ने बीच-बचाव नहीं किया क्योंकि दोनों व्यक्ति नशे में थे और किसी भी तरह की समझौते के लिए तैयार नहीं थे।लगभग 20 मिनट तक चले इस हंगामे के बाद, अचानक दोनों व्यक्ति अपनी-अपनी राह लेने लगे, और कुछ ही देर में सड़क पर फिर से सामान्य स्थिति लौट आई।
टाटानगर रेलवे स्टेशन के आसपास देर रात नशे की हालत में झगड़े की घटनाएँ आम हैं, और यह वाकया भी उसी कड़ी का एक हिस्सा बन गया। रविवार की रात यह मामूली विवाद भी आसपास के लोगों के बीच बातचीत का प्रमुख विषय बन गया, जिससे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे।














