---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में भीषण मुठभेड़, लश्कर का एक आतंकी ढेर, 2-3 के छिपे होने की आशंका; सेना का एक जवान भी घायल

On: September 8, 2025 11:25 AM
---Advertisement---

कुलगाम: सोमवार सुबह दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ छिड़ गई। यह मुठभेड़ गुड्डर के घने जंगलों में हुई, जहां सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। सेना ने इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन गुड्डर’ नाम दिया है।

मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। मारे गए आतंकी की पहचान आमिर डार के रूप में हुई है। सोपियां जिले का रहने वाला डार लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा बताया जा रहा है। वहीं, मुठभेड़ में सेना के जूनियर कमीशंड रैंक के एक ऑफिसर घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

लश्कर के आतंकी छिपे होने की आशंका

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जंगल में लश्कर-ए-तैयबा के 2 से 3 आतंकी छिपे हुए हैं। इलाके में दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और अतिरिक्त टुकड़ियों को मौके पर भेजा गया है, ताकि आतंकियों के भागने के सभी रास्ते बंद किए जा सकें।

कैसे शुरू हुई मुठभेड़?

जानकारी के मुताबिक, पुलिस, सेना की 9 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की जॉइंट टीम को आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी। इसके बाद टीम ने सुबह-सुबह सर्च अभियान चलाया। जब सुरक्षा बल संदिग्ध जगह पर पहुंचे तो वहां छिपे आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया।

इलाके में तनाव, सतर्क सुरक्षा बल

गुड्‌डर के जंगलों में ऑपरेशन अब भी जारी है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और आसपास के गांवों में भी सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। अधिकारी लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now